बीजेपी सांसद हंस राज हंस ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में साक्षी की हत्या की खबर सुनकर भावुक हो गए। दिल्ली के उत्तर-पश्चिमी इलाके से सांसद हंस राज हंस आज शाहबाद डेयरी इलाके में साक्षी के परिवार से मिलने पहुंचे थे। इस परिवार से मिलकर सांसद हंस राज हंस ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी इस खबर को सुनकर भावुक हो गए।
उन्होंने कहा पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली बीजेपी के नेता वीरेंद्र सचदेवा और मुझे साक्षी के परिवार से मिलने के लिए भेजा है। सांसद हंस राज हंस ने कहा कि हम पुलिस से मिलकर इस परिवार के लिए विशेष इंतजाम करेंगे।
बताते चलें कि 16 साल की साक्षी का दिल्ली में सरेआम बर्बरता से कत्ल कर दिया गया। आरोपी साहिल पुलिस की गिरफ्त में है। मंगलवार को दिल्ली की एक अदालत ने उसे 2 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया। इधर, शाहबाद डेयरी इलाके में पीड़िता के घर पर मातम है। साक्षी के मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्हें समझ ही नहीं आ रहा है, जो बेटी सुनहरे भविष्य का सपना देख रही थी, अचानक एक दरिंदे ने उसे छीन लिया। बार-बार मीडिया से बात में यही कहते हैं कि ‘दरिंदे को फांसी होनी चाहिए।’ जैसा इस देश में अमूमन हर जघन्य अपराध के साथ होता है।
वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में नाबालिग लड़की की निर्मम हत्या पर ट्वीट कर उप राज्यपाल वीके सक्सेना पर वार किया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में खुलेआम एक नाबालिग बच्ची की बेरहमी से हत्या कर दी जाती है। ये बेहद दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है। अपराधी बेख़ौफ़ हो गए हैं, पुलिस का कोई डर ही नहीं है। LG साहब, क़ानून व्यवस्था आपकी ज़िम्मेदारी है, कुछ कीजिए। दिल्ली के लोगों की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है।