अमेरिका के दौरे पर गए राहुल गांधी ने पीएम नरेन्द्र मोदी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने सैन फ्रांसिस्को में भारतीयों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे पीएम को भ्रम है कि वे सबकुछ जानते हैं। वे भगवान को भी बता सकते हैं कि ब्रह्मांड कैसे बनाना है। राहुल ने कहा कि पीएम मोदी को अगर आप भगवान के सामने भी बैठा देंगे, तो वह उन्हें भी बता देंगे कि क्या करना है।
राहुल यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि देश में आज मुस्लिम अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे है। यहां तक कि दलित, सिख, ईसाई भी,उन्होंने कहा कि नफरत को नफरत से नहीं काटा जा सकता।
कैलिफोर्निया के सांता क्लारा में एक कार्यक्रम में गांधी ने कहा कि भाजपा और आरएसएस भारत में राजनीति के सभी उपकरणों को नियंत्रित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अपनी भारत जोड़ो यात्रा शुरू करने से पहले, उन्होंने महसूस किया कि ऐतिहासिक रूप से राजनीति में इस्तेमाल होने वाले सामान्य उपकरण अब काम नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा लोगों को धमका रही है और सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है।
राहुल गांधी 10 दिन के अमेरिका दौरे पर जा रहे हैं। यहां वे तमाम कार्यक्रमों में शामिल होंगे। राहुल गांधी 30 मई को सांटा क्लारा में ‘मोहब्बत की दुकान’ खोलेंगे। राहुल के इस कार्यक्रम के पोस्टर भी जारी हो गए हैं। इसमें लोगों से भारी संख्या पहुंचने की अपील की गई है।