कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों अमेरिका दौरे पर हैं। वह अलग-अलग कार्यक्रमों में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोल रहे हैं। अमेरिका के सांता क्लारा में एक कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी ने कहा था कि पीएम मोदी भगवान से ज्यादा जानते हैं और अगर उन्हें भगवान के साथ बैठा दिया जाए तो वह ईश्वर को ही समझाना शुरू कर देंगे कि ब्रह्मांड कैसे काम करता है।
अमेरिकी दौरे के पहले ही दिन से पीएम मोदी को घेरने की कोशिश की थी, उन्होंने ये भी कहा था कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार वास्तविक मुद्दों पर बिलकुल भी बात नहीं करना चाहती है, वो कभी भी महंगाई, भ्रष्टाचार, और बेरोजगारी, समाज में फैलती घृणा के ऊपर खुलकर बातचीत नहीं करते हैं, इन्हीं वजहों से वो दंडवत होने के लिए मजबूर हैं। लेकिन जब में आपको दंडवत नहीं करता हूं तो क्या आपको अच्छा नहीं लगता है ?
इसी पर बीजेपी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने उनपर तंज कसते हुए कहा कि एक अयोग्य घोषित हो चुका सांसद धार्मिक सेंगोल को ड्रामा करार दे रहा है। ऐसा करके वो न सिर्फ दक्षिण भारत बल्कि शताब्दियों पुरानी भारतीय संस्कृति व परंपराओं का भी मजाक बना रहा है। इसके साथ ही पूनावाला ने ये भी कहा कि जिन लोगों को गुलामी पसंद थी वो इस तरह के सत्ता के प्रतीकों को पसंद नहीं करते हैं, इसके साथ ही पीएम मोदी के सेंगोल के सामने दंडवत प्रणाम करने पर DMK जो कि कांग्रेस की सहयोगी पार्टी है उसने भी सवाल उठाए थे, जिसपर शहजाद ने कहा कि क्या DMK भी ऐसा मानती है कि पीएम मोदी ने सेंगोल के सामने दंडवत करने पर ड्रामा किया है।