Voice Of The People

पहलवानों के प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस की राजनीति तेज़; आंदोलन करने वाले पहलवानों के समर्थन में हरियाणा कांग्रेस का निंदा प्रस्ताव पारित

जंतर- मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों के साथ दिल्ली पुलिस की करवाई से हर कोई आहत है। हरियाणा कांग्रेस विधायक दल ने न्याय नहीं मिलने पर आंदोलनरत पहलवानों की निंदा करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया है। चंडीगढ़ स्थित पार्टी मुख्यालय में बुधवार को हुई बैठक में सभी विधायकों ने एक स्वर में कहा कि सरकार पहलवानों के साथ अत्याचार कर रही है, कांग्रेस इसका विरोध करती है।

पार्टी के हरियाणा प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल, पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा और प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान की अध्यक्षता में हुई बैठक में पहलवानों के आंदोलन पर भी चर्चा हुई। निंदा प्रस्ताव में कहा गया कि वर्तमान सरकार उन खिलाड़ियों का अपमान कर रही है जिन्होंने पूरे विश्व में देश का मान बढ़ाया है।

इस मामले में हरियाणा की भाजपा- जजपा सरकार की चुप्पी घोर निंदनीय है लेकिन कांग्रेस देश के पहलवानों के साथ मजबूती से खड़ी है और न्याय की इस लड़ाई में हर कदम पर उनका साथ देगी। शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि हरियाणा किसानों, जवानों और पहलवानों की धरती है। हरियाणा की बेटियों ने पदक जीतकर दुनिया में देश का गौरव बढ़ाया है लेकिन सरकार उनका गौरव तोड़ने का प्रयास कर रही है।

भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी और पहलवानों के साथ दिल्ली पुलिस के दुर्व्यवहार की मांग को लेकर मजदूर और किसान संगठनों ने लामबंद होकर संयुक्त किसान मोर्चा और मजदूरों की 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों का देशव्यापी आह्वान पर 1 जून को अखिल भारतीय प्रतिरोध दिवस आयोजित करने का निर्णय लिया है।

हरियाणा राज्य कर्मचारियों के प्रमुख संगठन ऑल इंडिया स्टेट गवर्नमेंट एम्प्लॉइज फेडरेशन ने भी अखिल भारतीय प्रतिरोध दिवस पर संयुक्त किसान मोर्चा और ट्रेड यूनियनों द्वारा आयोजित प्रदर्शनों में भाग लेने की घोषणा की है। फेडरेशन के अध्यक्ष सुभाष लांबा ने कहा कि गुरुवार को होने वाले प्रदर्शनों को लेकर सभी राज्यों के नेतृत्व को संदेश भेज दिया गया है और सभी राज्यों के कर्मचारी प्रदर्शनों में हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा कि पहलवान किसान, मजदूर और कर्मचारियों के परिवार से हैं और वह खुद भी कर्मचारी हैं। इसलिए केंद्र और राज्यों के कार्यकर्ता उनके साथ खड़े हैं।

SHARE

Must Read

Latest