उड़ीसा के बालासोर में हुए रेल हादसे ने पूरे देश को गमगीन कर दिया। घटनास्थल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचे और जायजा लिया। वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री भी घटनास्थल पर पहुंची थीं। लेकिन उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राजनीति शुरू कर दी। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ही वह मौतों के आंकड़े को लेकर बहस करने लगीं और उनके बगल केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव खड़े थे।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ममता बनर्जी ने कहा कि मौतों का आंकड़ा 500 के पार भी हो सकता है। इस पर टोकते हुए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि स्टेट गवर्नमेंट का डाटा है कि 238 लोगों की मौत हुई है। इस पर ममता बनर्जी कहती है कि तीन डिब्बा अभी भी बाकी है। इस पर रेल मंत्री कहते हैं कि नहीं सब हो गया है और जो आखिरी में ऑफिशियल फिगर आया है, उसके अनुसार 238 लोगों की मृत्यु हुई है।
https://twitter.com/ajitdatta/status/1664966312521781249?s=48&t=Fh1PdKQvAKBIi_60UwQvcA
जब केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ममता बनर्जी को सही करते हैं, उसके बाद वह कहती हैं ठीक है, जो भी होगा हम सब मिलकर उसको कर लेंगे। ममता बनर्जी की राजनीति पर सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा उमड़ पड़ा। लोग सवाल करने लगे कि ऐसे मौके पर भी वह राजनीति कर रही हैं।