पहले अमेरिका में राहुल गांधी का ये बोलना की IUML सेक्युलर है और अब उनके मेंटर सैम पित्रोदा की राम मंदिर और हनुमान पर टिप्पणी से राजनितिक माहौल गरमा गया है, दरअसल सैम पित्रोदा ने अमेरिका में राहुल गांधी के ही एक प्रोग्राम में राम मंदिर और हनुमान को लेकर एक टिप्पणी की जिसके बाद ये बवाल शुरू हुआ.
दरअसल राहुल गांधी के मेंटर सैम पित्रोदा का एक बयान सामने आया है जिसमे वो ये बोलते दिख रहे हैं की ‘हमारी समस्या बेरोजगारी है, महंगाई है, शिक्षा है, स्वस्थ है, लेकिन इसके बारे में कोई बात नहीं करता है, लेकिन सब लोग राम के बारे में बात करते हैं, हनुमान की बात करते हैं, मंदिर की बात करते हैं, और मई कह चुका हूँ की मंदिर कभी नौकरियां नहीं बना सकते’
अब सबसे बड़ा सवाल यो यही खड़ा होता है की आखिर सैम पित्रोदा ने ये बयान क्यों दिया और किसके इशारे पर दिया, और दूसरा सवाल ये है की राहुल गांधी जिनके ऊपर पहले भी लगातार हिन्दुओं का अपमान करने के आरोप लगते आये हैं वो अपने गुरु को रोक सकते थे लेकिन उन्होंने रोका क्यों नहीं?
ट्विटर पर लोग ये सवाल पूछ रहे हैं की क्या पित्रोदा के इस बयान के पीछे राहुल गांधी की मौन सहमती थी, और क्या राहुल गांधी भी सैम पित्रोदा के इस बयान से सहमत हैं? क्या विदेशों में जाकर हिन्दुओं को निशाना बनाना और हिन्दुओं का अपमान करना कांग्रेस की परंपरा बन गयी है?
बीजेपी ने किया हमला
राहुल गांधी के मेंटर की इस टिप्पणी के बाद बीजेपी राहुल और सैम दोनों पर हमलावर हो गयी है, बीजेपी नेता प्रीती गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा की ‘सैम पित्रोदा ने अमेरिका में राहुल गांधी के कार्यक्रम में राम मंदिर को इतने द्वेष के साथ पेश किया। राहुल उन्हें रोक सकते थे, लेकिन नहीं किया। कांग्रेस श्री राम, हनुमान और हिंदुओं से इतनी नफरत क्यों करती है कि वे उन्हें नीचे गिराने का एक भी मौका नहीं छोड़ते?!
https://twitter.com/MrsGandhi/status/1665566105388167169?t=37gwUDoPgLmJz7tGzsujgA&s=19
आपको बता दें ये पहली बार नहीं है जब राहुल गांधी के विदेश के किसी कार्यक्रम में हिन्दुओं को लेकर टिप्पणी की गयी हो, इससे पहले भी हमने पिछले साल देखा जब राहुल गांधी ने एक ऑनलाइन कांफ्रेस में ये बोला था की ‘हिंदुत्व मारना सिखाता है’