भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नोएडा में पदाधिकारियों के साथ टिफिन बैठक की। यह बैठक नोएडा के सेक्टर 51 में हुई। इस बैठक के बाद जेपी नड्डा ने कहा कि उनकी पार्टी 2024 के चुनाव के लिए बिलकुल तैयार है।
2024 की तैयारी को लेकर भारतीय जनता पार्टी अपना संपर्क अभियान काफी पहले से ही शुरू कर चुकी है। लोगों से मिलने और उनकी समस्याओं को जानने के लिए कार्यकर्ताओं को तैयार किया जा रहा है। इसी कड़ी में में टिफिन मीटिंग नाम से एक कार्यक्रम शुरू किया गया है। इस कार्यक्रम के जरिए उत्तर- प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों पर पार्टी के नेता टिफिन लेकर जाएंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ भोजन करेंगे।
इस मौके पर जेपी नड्डा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक स्वाभाविक है, इसमें प्रधानमंत्री के सुझाव पर ऐसी बैठकों को टिफिन बैठक में तब्दील किया है, जिसमें सभी कार्यकर्ता अपने घर से टिफिन लेकर आते हैं। सामूहिकता में चर्चा होती है। पार्टी को कैसे मजबूत किया जाए, इस पर बात होती है। पीएम मोदी के कार्यों को किस तरह जनता के बीच ले जाएंगे उसकी चर्चा करते हैं।
इस मौके उप्र बीजेपी अध्यक्ष भूपेंदर चौधरी, सांसद महेश शर्मा समेत करीब 250 पदाधिकारी मौजूद रहे। भाजपा ने कहा कि ‘चाय पर चर्चा’ के बाद ‘टिफिन पर चर्चा’ से सामूहिकता का अहसास होगा।