जबलपुर में बीते दिवस बेसबॉल की नेशनल प्लेयर संजना वरकडे की फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने आरोपी राजन उर्फ अब्दुल राशिद को गिरफ्तार कर लिया है।
जबलपुर पुलिस ने संजना की आत्महत्या मामले में जिम्मेदार युवक को रीवा से गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया युवक राजन खान है, जिसका असली नाम अब्दुल मंसूरी है और वह रीवा में रहता है। बताया जाता है कि अब्दुल और संजना के बीच गहरी दोस्ती थी और उनके बीच ब्रेकअप भी चल रहा था। लेकिन अब्दुल संजना को लगातार परेशान कर उसकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया में पोस्ट करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल कर रहा था, जिससे तंग आकर संजना ने सुसाइड कर लिया। मामले में संजना के पिता और दोस्तों द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद पुलिस ने सुसाइड केस में रीवा के रहने वाले अब्दुल मंसूरी उर्फ राजन खान को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब अब्दुल से पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि वह संजना को किस वीडियो और फोटो को लेकर ब्लैकमेल कर रहा था और उनके बीच कैसे संबंध थे।
इस बीच संजना की मां ने खुलासा करते हुए आरोप लगाया है कि आरोपी अब्दुल मंसूरी लगातार संजना को ना केवल परेशान करता था बल्कि उसे धर्म परिवर्तन के लिए भी दबाव डालता रहा। संजना की मां माया बरकड़े के मुताबिक एक बार उसने फोन कर धर्म परिवर्तन की बात कही थी और ऐसा ना करने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी। संजना के पिता ने आरोपी अब्दुल मंसूरी उर्फ राजन खान पर जहां धर्म परिवर्तन के लिए जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया तो वहीं इस बात की भी आशंका जताई है कि संजना के सर्टिफिकेट और मेडल उसने अपने पास रख लिए थे।