केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के मौके पर शनिवार को गुजरात के पाटन जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी पर निशाना साधा।
उन्होंने कहा “राहुल बाबा जब विदेश जाते हैं, तो वहां, भारत का अपमान करते हैं।” राहुल बाबा को अपने पुरखों से सीखना चाहिए कि देश की मिट्टी पर देश की राजनीति की चर्चा की जाती है। अगर राजनीति की बात करना है तो देश में रहकर क्यों नहीं करते। किसी नेता को विदेश जाकर अपने ही देश की निंदा करना शोभा नहीं देता।
उन्होंने कहा राहुल बाबा आप छुट्टी मनाने जाते हैं, जरूर जाइए। लेकिन भारत की बुराई करके क्या हासिल करना चाहते हैं।
बताते चलें कि गृहमंत्री अमित शाह आज शनिवार को गुजरात के दौरे पर हैं। इस दौरान अमित शाह पाटन में जनसभा को संबोधित किया। इस जनसभा में अमित शाह मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर जनता के सामने सरकार की उपलब्धियों को बताया। इसके साथ ही वह 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए नींव मजबूत करने को लेकर काम भी कर रहे हैं।
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा अगर बीजेपी के 9 साल के शासन काल की बात करें तो हमारे विरोधी भी हम पर आज तक भ्रष्टाचार का कोई आरोपी नहीं लगा सके हैं। ये नौ साल देश की आजादी के 75 साल के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखे जाएंगे।