पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में कांग्रेस के एक स्थानीय नेता की हत्या के बाद शनिवार को तनाव बढ़ गया। कांग्रेस आरोप लगाया है कि शुक्रवार को खारग्राम में फुलचंद शेख (42) को नजदीक से गोली मारी गई, इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
बताते चलें कि पश्चिम बंगाल में बीते शुक्रवार को पंचायत चुनाव के ऐलान के साथ ही हिंसा का दौर शुरु हो चुका है।
पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने राज्यपाल को पत्र लिखा है। मिडिया से बातचीत के दौरान कहा “कहा एक कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई, अगर पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था बरकरार है, तो चुनाव नजदीक आने पर हत्याएं क्यों होती हैं? हमने पंचायत चुनाव के दौरान केंद्रीय बलों की तैनाती के लिए राज्यपाल से अनुरोध किया है। हमने यह भी अनुरोध किया है कि चुनाव ड्यूटी पर किसी भी संविदा कर्मचारी को अनुमति नहीं दी जानी चाहिए और हमने मतदान केंद्रों के साथ-साथ मतगणना हॉल में सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की है।”
वहीं राज्य निर्वाचन आयोग ने मामले में मुर्शिदाबाद जिला प्रशासन से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। जिला पुलिस ने शनिवार सुबह इस जघन्य हत्याकांड के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान काजल शेख और सफीक शेख के रूप में हुई है। कांग्रेस नेतृत्व ने आरोप लगाया है कि दोनों सक्रिय रूप से राज्य की सत्ताधारी पार्टी से जुड़े हुए थे। इस बीच राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने इस हत्या को लेकर राज्य प्रशासन पर तीखा हमला बोला है।