Voice Of The People

पीएम मोदी की योजनाएं किसी एक धर्म के लिए नहीं होती, प्रदीप भंडारी ने आंकड़ों के जरिए बताया

साल 2014 में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने प्रचंड जीत हासिल की थी। 26 मई 2014 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री के रूप में पहली बार शपथ ली थी। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के 9 साल पूरे हो गए हैं। इन 9 सालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को कई लाभकारी योजना दिया है।

इन योजनाओं में कभी भी किसी प्रकार का भेद भाव देखने को नहीं मिला। जन की बात के फाउंडर प्रदीप भंडारी ने डेटा शेयर करते हुए उनके योजनाओं के बारे में बताया और साबित किया कि किसी भी योजना को किसी एक धर्म या समुदाय के लिए नहीं बल्कि पूरे देशवासियों के लिए लाया गया और सबको इसका लाभ भी मिला।

प्रदीप भंडारी ने एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि कैसे एक हिन्दू नेता ही पूरे देश के बारे में सोच सकता है। प्रदीप भंडारी ने कहा कि अब इन लोगों ने कहा कि हिन्दू नेता या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से देश खतरे में आ जायेगा। देश को दिक्कत हो जाएगी मगर डेटा ये कहता है कि एक हिन्दू नेता ने देश के हर योजना को सारे धर्म के लिए एक जैसा रखा।

प्रदीप भंडारी आगे वीडियो में कहते हैं कि अगर डेटा को देखेंगे तो 2 करोड़ से ज्यादा लोगों को बिजली का कनेक्शन मिला। 11 करोड़ से ज्यादा लोगों को नल कनेक्शन मिला, 3 करोड़ से ज्यादा लोगों को पक्का घर दिया गया। 22 करोड़ से अधिक लोगों को हेल्थ इंश्योरेंस दिया गया। 11 करोड़ लोगों को टॉयलेट दिया गया।

48 करोड़ लोगों का पीएम जन धन खाता खुला। 9 करोड़ लोगों को उज्जवला योजना का लाभ दिया गया। 1 करोड़ ग्राम पंचायत में ऑप्टिकल फाइबर पहुंचाया गया। 80 करोड़ लोगों को रासन दिया गया और 1 भी स्कीम में ये कहीं नहीं लिखा था कि यह योजना सिर्फ हिन्दू के लिए है, मुसलमानों के लिए नहीं है। यही धर्म कहलाता है और ये बस हिन्दू नेता ही कर सकता है जो सबका साथ, सबका विकास में विश्वास करता है।

SHARE

Must Read

Latest