Voice Of The People

मणिपुर में फिर बिगड़े हालात, केंद्रीय मंत्री आरके रंजन सिंह के घर पर हिंसक भीड़ ने लगाई आग

राजधानी इंफाल में केंद्रीय मंत्री आरके रंजन सिंह के घर में आग लगा दी गई. मणिपुर सरकार की ओर से बताया गया कि भीड़ ने गुरुवार देर रात केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री आरके रंजन सिंह के कोंगबा स्थित आवास में आग लगा दी. गनीमत रही कि केंद्रीय मंत्री घटना के समय घर पर नहीं थे.

आरके रंजन सिंह ने कहा, “मैं इस समय आधिकारिक काम के लिए केरल में हूं. शुक्र है कि मेरे इंफाल स्थित घर पर कल रात कोई घायल नहीं हुआ. उपद्रवी पेट्रोल बम लेकर आए और मेरे घर के भूतल और पहली मंजिल को नुकसान पहुंचाया गया है.”

पूर्वोत्तर राज्य में शांति की अपील करते हुए उन्होंने कहा, “मेरे गृह राज्य में जो हो रहा है, उसे देखकर बहुत दुख हो रहा है. मैं अब भी शांति की अपील करता रहूंगा. इस तरह की हिंसा करने वाले बिल्कुल अमानवीय हैं.”यह घटना ऐसे समय हुई जब सेना और असम राइफल्स के जवानों ने राज्य में हिंसा बढ़ने के बाद अपना अभियान तेज कर दिया है. सेना की टुकड़ियों ने गश्त बढ़ा दी हैं और जहां भी अवरोध लगाए गए थे, उन्हें हटा दिया गया है.

आपको बता दें कि मणिपुर में 3 मई को मैतई और कुकी समुदाय के बीच शुरू हुई हिंसा में अब तक 115 लोगों की जान चली गई है, जबकि 300 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. इससे पहले बुधवार को भी कुछ बदमाशों ने राज्य सरकार में मंत्री नेमचा किपगेन के घर पर हमला कर दिया था. बदमाशों ने उनके घर को जला दिया था. नेमचा किपगेन कांगपोकपी से भाजपा विधायक हैं और एन बीरेन सिंह सरकार में उद्दोग मंत्री हैं.

SHARE

Must Read

Latest