Voice Of The People

तमिलनाडु में CBI की एंट्री पर रोक, बीजेपी अध्यक्ष के अन्नमलाई बोले – सेंथिल की गिरफ्तारी से घबराए सीएम स्टालिन

सेंथिल बालाजी की गिरफ्तारी के कुछ घंटों बाद तमिलनाडु सरकार ने बुधवार (14 जून) को सीबीआई जांच के लिए आम सहमति वापस ले ली। जिसके बाद बीजेपी अध्यक्ष के अन्नमलाई ने सीएम एम के स्टालिन पर हमला बोला है। इसके साथ ही उन्होंने सीएम स्टालिन पर बड़े आरोप भी लगाए।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘अप्रैल में तमिलनाडु भाजपा ने आरोप लगाया था कि एक मेट्रो कॉन्ट्रैक्ट के बदले सीएम स्टालिन को 200 करोड़ रुपये मिले थे। अब लग रहा है कि तमिलनाडु सीएम को लगता है कि सीबीआई उनका दरवाजा भी खटखटा सकती है। यही वजह है कि तमिलनाडु में बिना राज्य सरकार की सहमति के सीबीआई जांच पर रोक लगा दी गई है।’

मीडिया से बात करते हुए अन्नामलाई ने कहा, यह बहुत शर्मनाक है क्योंकि भाजपा ने मुख्यमंत्री के खिलाफ चेन्नई मेट्रो में घोटाले के लिए सीबीआई को शिकायत दी थी। हमने तत्कालीन डिप्टी सीएम के रूप में चेन्नई मेट्रो में ठेका देने के लिए सीएम स्टालिन पर एक कंपनी से 200 करोड़ रुपये लेने का आरोप लगाया है। तमिलनाडु के सीएम पूरी तरह से जानते हैं कि अगर सीबीआई प्रारंभिक जांच दर्ज करती है तो वह कटघरे में होंगे।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने एमके स्टालिन पर निशाना साधते हुए कहा कि 2016 में एमके स्टालिन विपक्ष के नेता थे। उस वक्त वह सेंथिल के आवास गए थे। उन्होंने सेंथिल को इसी मामले में भ्रष्टाचारी करार दिया था। 2018 में सेंथिल डीएमके आ गए तो वह अब मासूम हो गए। 2016 में आईटी ने तमिलनाडु के चीफ सेक्रेटरी के दफ्तर में छापा मारा था, तब आपने इस कदम का स्वागत किया था। अब ईडी ने कार्रवाई की तो लोकतंत्र पर हमला हो गया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने ट्वीट कर स्टालिन पर हमला करते हुए कहा कि आपने कुछ सालों पहले पैसे लेकर नौकरियां दिलाने को लेकर कुछ कहा था। क्या आप उस बारे में भूल गए। क्या आप उसका खंडन करेंगे। आप आज विक्टिम कार्ड क्यों खेल रहे हैं।

SHARE

Must Read

Latest