पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी. वी. आनंद बोस ने शुक्रवार को दक्षिण 24 परगना जिले में भंगोर का दौरा किया, जो राज्य पंचायत चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने को लेकर विरोधी राजनीतिक संगठनों के समर्थकों के बीच जबरदस्त हिंसा का गवाह रहा है।
राज्यपाल ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि चुनाव में जीत मतों की गिनती पर आधारित होनी चाहिए न कि शवों की संख्या पर। पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के नामांकन का 15 जून यानी कल आखिरी दिन था।
राज्य के अलग-अलग जिलों से हिंसा की खबरें आईं। कहीं मारपीट हुई तो कहीं गोली और बम चले। गुरुवार को पूरे दिन प्रदेश भर में हिंसा जारी रही। इसी को लेकर, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने शुक्रवार को दक्षिण 24 परगना जिले के भंगोर का दौरा किया।
दूसरी ओर, प्रदेश में हुई हिंसा को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉक्टर सुधांशु त्रिवेदी ने पश्चिम बंगाल की सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जिस धरती पर रवींद्र संगीत सुनाई देता था वहां आज बम धमाकों की आवाज सुनाई दे रही है।
राज्य के पंचायत चुनावों के नामांकन के दौरान हुई हिंसा पर उन्होंने कहा कि जिस तरह से राज्य सरकार और पुलिस भारत में लोकतंत्र और चुनावों के इतिहास में काम कर रही है, वह एक काला अध्याय है।