हिमाचल प्रदेश के चंबा में मनोहर नाम के युवक की हत्या के बाद से ही बवाल मचा हुआ है. उसके शरीर के 8 टुकड़े कर शव नाले में फेंक दिया गया था. जानकारी के मुताबिक 21 साल का मनोहर लाल और मुस्लिम सुमदाय की एक युवती में प्रेम प्रसंग चल रहा था. 6 जून को युवक लापता हो गया. बाद में जब पुलिस का गश्ती दल इलाके में गश्त कर रहा था तो उन्हें नाले में पत्थरों के नीचे युवक की लाश बोरी मिली. इस दौरान जांच की तो युवक के शरीर 7-8 हिस्सों में काटा गया था. बताया जा रहा है कि कुछ हिस्से खड्ड में भी बहाए गए हैं. घटना के बाद पुलिस ने युवती के परिवार से एक-एक युवक को गिरफ्तार किया है. जबकि दो नाबालिग आरोपियों को भी डिटेन किया है.
चंबा में हुए इस हत्याकांड पर एडीजीपी अभिषेक त्रिवेदी ने बताया कि जांच में धार्मिक उन्माद का यह मामला नहीं है. मनोहर के आरोपियों के परिवार की लड़कियों के साथ प्रेम संबंध थे. अलग-अलग धर्म के होने के चलते लड़की के परिवार को ये नागवार गुजरा था. दूसरे धर्म से होने की वजह से आरोपी परिवार को मनोहर से परेशानी थी. इसलिए उन्होंने मनोहर को घर पर बुलाया और उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद लाश को ठिकाने लगाने के लिए उसके टुकड़े कर दिए.
मृतक मनोहर के परिजनों ने बताया कि उसकी शादी 15 दिन बाद शादी होने वाली थी. मनोहर की पास ही के गांव में शादी तय की गई थी. मनोहर की मां ने बताया कि उसकी शादी की तैयारी की जा रही थी. मां ने बताया कि उसके बेटे के साथ सब कुछ खत्म हो गया. मनोहर की मां की मांग है कि उसके बेटे के कातिलों को सिर्फ फांसी की सजा होनी चाहिए.
पीड़ित मनोहर लाल का परिवार आरोपी मुसाफिर को फांसी देने की मांग कर रहा है. मनोहर लाल की हत्या को लेकर सलूनी में धारा 144 लागू की गई है. गुस्साए लोगों ने आरोपी को फांसी दिए जाने की मांग करते हुए किहार थाने का घिराव भी किया. आरोपी का घर फूंकने से लेकर थाने में घुसने की कोशिश तक घटना की संजीदगी को लेते हुए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है. चंबा के एसपी अभिषेक यादव से लेकर उपायुक्त अपूर्व देवगन इस घटना को लेकर नजर बनाए हुए हैं.