अमेरिका की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर संयुक्त राष्ट्र में होने वाले समारोह में शामिल होंगे। दुनियाभर में योग के प्रति लोगों में जागरुकता बढ़ाने के लिए हर साल अतंरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। संयुक्त राष्ट्र ने दिसंबर 2014 में, 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में घोषित किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न्यूयॉर्क में 21 जून को योग दिवस समारोह के बाद पीएम मोदी वाशिंगटन डीसी की यात्रा करेंगे, जहां 22 जून को व्हाइट हाउस में उनका औपचारिक स्वागत किया जाएगा और उच्च स्तरीय संवाद जारी रखने के लिए राष्ट्रपति बाइडेन से मुलाकात करेंगे। विदेश मंत्रालय द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार राष्ट्रपति बिडेन और प्रथम महिला जिल बिडेन उसी शाम प्रधानमंत्री के सम्मान में एक राजकीय रात्रिभोज की मेजबानी करेंगे।
न्यूयार्क में 21 जून को होने वाले नौवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 180 से अधिक देशों के लोग भाग लेंगे। यह संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के उत्तरी लान में सुबह आठ से नौ बजे के बीच होगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह देश में ही रहेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका की पहली आधिकारिक राजकीय यात्रा के दौरान हॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री एवं गायिका मैरी मिलबेन न्यूयॉर्क और वाशिंगटन डीसी में होने वाली उनके कार्यक्रमों में प्रस्तुति देंगी। बीते शनिवार को जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है।अफ्रीकी मूल की अमेरिकी नागरिक मिलबेन (38) राष्ट्रगान ‘जन गण मन…’ और ‘ओम जय जगदीश हरे…’ के गायन को लेकर भारत में काफी लोकप्रिय हैं।