अभिनेत्री भाषा सुंबली ने ट्विट कर बताया कि उन्हें संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा संस्कृति के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए फेलोशिप का पुरस्कार दिया गया है। उन्होंने बताया कि मेरा विषय जिसके लिए मुझे अवार्ड मिला है वह है ‘दीना नाथ नदीम के ओपेरा के माध्यम से कश्मीर के पवित्र भूगोल की खोज’।
बताते चलें कि भाषा सुंबली एक भारतीय अभिनेत्री हैं। वह हिंदी फिल्म “द कश्मीर फाइल्स” में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका के लिए जानी जाती हैं। सुंबली कश्मीरी पंडित समुदाय से ताल्लुक रखती हैं । सुंबली का परिवार कश्मीर में अपना घर छोड़कर दिल्ली आ गया था । सुंबली की मां क्षमा कौल एक कश्मीरी पंडित लेखक और कवि हैं, और उनके पिता अग्निशेखर पंडित भी एक हिंदी कवि और लेखक हैं।
अभिनेत्री भाषा सुंबली को साल 2014 में प्रतिष्ठित इनलॉक्स थिएटर ने उन्हें पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था। आगे फिल्म में करियर बनाने के लिए वो मुंबई चली गई जहां जाने के बाद वो अनुपम खेर के अभिनय स्कूल से प्रशिक्षण लेने लगी।
भाषा सुंबली छपाक (2020) में सहायक निर्देशक के रूप में अपने काम के लिए प्रसिद्ध हैं। उसकी अभिनय क्षमता इस तथ्य से प्रभावित होती है कि वह एक नाट्य कलाकार भी है।
“द कश्मीर फाइल्स” फिल्म में शारदा(भाषा सुंबली), पुष्कर नाथ ( अनुपम खेर ) की बहू हैं। फिल्म में उनके बहुत कम संवाद हैं, लेकिन उनके भावनात्मक दृश्य हर किसी को अवाक कर देते हैं और फिल्म की कहानी के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं।