Voice Of The People

24 जुलाई को 10 सीटों के लिए राज्यसभा चुनाव, एस. जयशंकर समेत कई नेताओं का समाप्त हो रहा है कार्यकाल

राज्यसभा की 10 सीटों के लिए 24 जुलाई को चुनाव होंगे। केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की। चुनाव के लिए छह जुलाई को अधिसूचना जारी होगी। नामांकन की अंतिम तिथि 13 जुलाई होगी। नाम वापसी 17 जुलाई तक हो सकगी। मतदान व मतगणना 24 जुलाई को होगी। गुजरात से राज्यभा सदस्य बने विदेश मंत्री एस जयशंकर, दिनेंश चंद्र अनावडिया और जुगल सिंह माथुर का कार्यकाल 18 अगस्त को समाप्त हो रहा है। यह तीनों ही सीटें भारतीय जनता पार्टी के पास हैं।

बता दें कि तीन राज्यों में 10 राज्यसभा सीटों के सदस्य रिटायर होने जा रहे हैं। जिसकी वजह से इन सीटों पर चुनाव होने वाले हैं। आइए जानते हैं उन सदस्यों के नाम ,जिनका कार्यकाल जुलाई और अगस्त महने में समाप्त होने वाला है। विनय तेंदुलकर (गोवा), दिनेशचंद्र जेमलभाई अनावादिया (गुजरात), जुगलसिंह माथुर (गुजरात), एस जयशंकर (गुजरात), डेरेक ओ ब्रायन (पश्चिम बंगाल), डोला सेन (पश्चिम बंगाल), प्रदीप भट्टाचार्य (पश्चिम बंगाल),सुष्मिता देव (पश्चिम बंगाल),शांता छेत्री (पश्चिम बंगाल), सुखेंदु शेखर रे (पश्चिम बंगाल)

चुनाव के लिए अधिसूचना 6 जुलाई को जारी की जाएगी। नामांकन की अंतिम तिथि 13 जुलाई होगी और उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि 17 जुलाई होगी। मतदान और मतगणना 24 जुलाई को होगी।

राज्य सभा में सदस्यों का चुनाव राज्य विधानसभा के निर्वाचित सदस्यों की तरफ से किया जाता है। नामांकन फाइल करने के लिए न्यूनतम 10 सदस्यों की सहमति होना जरूरी होता है। सदस्‍यों का चुनाव सिंगल ट्रांसफरेबल वोट की तरफ से निर्धारित कानून से होता। इसके अनुसार राज्य की कुल विधानसभा सीटों को राज्यसभा की सदस्य संख्या में एक जोड़ कर उसे डिवाइड किया जाता है फिर उसमें 1 जोड़ दिया जाता है।

SHARE
Chandan Kumar Pandey
Chandan Kumar Pandeyhttp://jankibaat.com
Chandan Pandey has 5 year+ experience in journalism field. Visit his twitter account @Realchandan21

Must Read

Latest