17 जुलाई से संसद का मानसून सत्र शुरू होने जा रहा हैं , संसद सत्र को लेकर जल्द ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली सीसीपीए की बैठक होगी जिसमें सत्र की तारीखों पर मुहर लगेगी।
जानकारी के मुताबिक 2023 का मानसून सत्र 17 जुलाई से शुरू हो सकता है। सत्र के 10 जुलाई तक चलने की संभावना है। संसद का मानसून सत्र हर साल लगभग जुलाई में भी शुरू होता है। बीते साल 2022 में संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई को शुरू हुआ था।
संसद के मानसून सत्र में इस बार काफी बड़े मुद्दों पर चर्चा होने के आसार हैं। दिल्ली में ट्रांसफर पोस्टिंग के मामले पर उपराज्यपाल को शक्तियां देने वाले विधेयक को लेकर मोदी सरकार को विरोध का सामना करना पड़ सकता है। भोपाल में प्रधानमंत्री मोदी के समान नागरिक संहिता पर दिए ताजा बयान को लेकर भी संसद में हंगामा हो सकता है।
सूत्रों ने बताया कि इस सत्र में सदन में महत्वपूर्ण आर्थिक विधेयक जैसे राष्ट्रीय वित्तीय सूचना रजिस्ट्री (एनएफआईआर), दिवाला, डेटा संरक्षण और अन्य विधेयकों पर चर्चा होनी है। हालांकि इस बार के मानसून सत्र में भी हंगामे के आसार हैं। अब देखने वाली बात होगी कि सरकार इस हंगामे से कैसे निपटती है। वहीं आम आदमी पार्टी के लिए भी राज्यसभा में चुनौती है।