Voice Of The People

सेना ज्वाइन कर देश सेवा करेंगी सांसद रवि किशन की बेटी इशिता, अग्निपथ योजना के तहत बनेंगी सेना का हिस्सा

मशहूर अभिनेता और बीजेपी संसद रवि किशन की इन दिनों एक बार फिर चर्चा में हैं. रवि किशन की बेटी इशिता जल्द ही सेना ज्वाइन करेंगी. अग्निपथ योजना के तहत वप जल्द ही सेना का हिस्सा बनने जा रही हैं. बेटी की इस उपलब्धि पर सांसद रवि किशन बेहद गौरवांवित हैं. उनका कहना है की एक पिता होने के नाते मेरे लिए यह गर्व की बात हैं. रवि किशन अपनी बेटी के फैसले से बहुत खुश हैं। उन्होंने कहा कि गर्व से उनका सिर ऊंचा हो गया है. इशिता शुक्ला ने अपना सपना पूरा किया और वह सेना में शामिल होने जा रही हैं.

रवि किशन ने जानकारी दी की ‘इशिता एक एनसीसी कैडेट है, जिसने इस साल गणतंत्र दिवस के मौके पर परेड में हिस्सा लिया. अब एनसीसी की ट्रेनिंग पूरी हो गई है. इशिता अग्निपथ योजना के तहत जल्द ही डिफेंस का हिस्सा बनेंगी’

बता दें कि अग्निपथ योजना भारतीय नागरिकों के लिए एक सेना भर्ती योजना है। इस योजना का उद्देश्य सेना, नौसेना और वायु सेना के लिए कर्मियों की भर्ती करना है और युवाओं को चार साल की अवधि के लिए सशस्त्र बलों में सेवा करने की अनुमति देती है.

इस साल की शुरुआत में रवि किशन ने अपनी बेटी के डिफेंस फोर्स में शामिल होने की इच्छा जताई थी. जनवरी में गणतंत्र दिवस परेड के दौरान अभिनेता ने कहा था कि इशिता दिल्ली निदेशालय की सेवन गर्ल्स बटालियन की कैडेट का हिस्सा थीं, जिसने उस दिन परेड में हिस्सा लिया था.

21 साल की इशिता ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के राजधानी कॉलेज से पढ़ाई की है. 2022 में उन्हें NCC अवॉर्ड ऑफ एक्सिलेंस मिला था. कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर ने इशिता को बेस्ट कैडेट का पुरस्कार दिया था. इस साल जनवरी में गणतंत्र दिवस परेड के दौरान इशिता दिल्ली निदेशालय की 7 गर्ल्स बटालियन की कैडेट का हिस्सा थीं. तब रवि किशन ने बेटी की फोटो भी शेयर की थी. इशिता खुद भी इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं. फोटो-वीडियो शेयर करती रहती हैं.

बता दें पिछले साल 14 जून को केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तीनों सेनाओं में भर्ती के लिए ‘अग्निपथ स्कीम’ की घोषणा की थी. इस योजना के तहत युवाओं को 4 साल के लिए सेना में भर्ती किया जाएगा. 4 साल के बाद इनमें से 25 फीसद को ही सेना में स्थायी जॉइनिंग मिलेगी. महिलाओं के पास भी अग्निपथ के जरिए सेना में शामिल होने का मौका है.

SHARE
Vipin Srivastava
Vipin Srivastava
journalist, writer @jankibaat1

Must Read

Latest