जन की बात के संस्थापक प्रदीप भंडारी ने दिल्ली में रह रहे पाकिस्तानी हिंदू परिवारों के कई कैंपों का निरीक्षण किया और उनका हाल जाना। इस दौरान प्रदीप भंडारी सैंकडों पाकिस्तानी हिंदू परिवारों से मिले। उन परिवारों ने बताया कि वे चाहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर से पीएम बने और उनका भला हो।
सनातन धर्म और हिंदू धर्म के के रक्षा और जागरूकता के लिए प्रदीप भंडारी हमेशा आवाज उठाते रहते हैं। प्रदीप भंडारी को कई हिंदू संगठन ने बताया कि दिल्ली के कैंप में रह रहे पाकिस्तानी हिंदू परिवार आपसे मिलना चाहते हैं और अपनी समस्या आप के सामने रखना चाहते हैं। तत्काल ही प्रदीप भंडारी अपनी पूरी टीम के साथ कैंप पहुंचे और उनसे मिले।
पाकिस्तानी हिंदू परिवारों ने प्रदीप भंडारी को बताया कि वे चाहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर से पीएम बने क्योंकी उन्होंने देखा है कि पकिस्तान की सरकार और मुलाजिम पीएम मोदी से बहुत खौफ खाते हैं।
हाल में ही भारत आए हिंदू परिवारों ने प्रदीप भंडारी को बताया कि पाकिस्तान में रह रहे लाखों हिंदू परिवारों को पीएम मोदी से बहुत उम्मीदें हैं जो आज तक कभी नहीं हुआ।
उन्होंने प्रदीप भंडारी को बताया कि मजनू-टीला इलाके में पाकिस्तान से आए सभी हिंदू शरणार्थी चाहते हैं कि उनके बच्चे भी देश का नाम रोशन करें, लेकिन भारतीय नागरिकता न होने के चलते वह लोग दिल्ली में रहकर भी अपने आपको अकेला महसूस कर रहे हैं। पाकिस्तान से हिंदुस्तान की सरजमीं पर रोशनी की तलाश में हिंदू शरणार्थियों का भविष्य अंधकार में भटक रहे हैं।