Voice Of The People

2024 चुनाव से पहले मोदी कैबिनेट में फेरबदल की तैयारी, PM आवास पर शीर्ष नेताओं के बीच हुई मैराथन बैठक

पिछले कुछ दिनों में बीजेपी के शीर्ष स्तर की बैठकों की एक श्रृंखला ने 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले आखिरी कैबिनेट फेरबदल, संभावित संगठनात्मक परिवर्तन और जाति संतुलन को लेकर पार्टी में अटकलें तेज कर दी हैं. दो दिन पहले भोपाल से पार्टी कार्यकर्ताओं को लोकसभा के चुनावी मुद्दों का संकेत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दे चुके हैं. अब चुनाव के लिए पार्टी और सरकार को नया कलेवर देने की कोशिश भी शुरू हो गई हैं.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी. अध्यक्ष जे.पी.नड्डा और पार्टी के महासचिव (संगठन) बी.एल. संतोष ने बीते बुधवार को सरकार में संभावित बदलावों को लेकर पांच घंटे तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर बैठक की. जुलाई 2021 के बाद से अब तक मोदी मंत्रिमंडल में कोई फेरबदल नहीं किया है.

लोकसभा चुनाव में अब महज नौ-दस महीने के वक्त शेष है. ऐसे में प्रधानमंत्री की बैठक को चुनावी तैयारियों से ही जोड़कर देखा जा रहा है. अब तक की सूचना के अनुसार जो जानकारी आ रही है उसके तहत कुछ कार्यक्रम भी ऐसे हैं जो इन अटकलों को पुष्ट करते हैं. प्रधानमंत्री तीन जुलाई को केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक करने वाले हैं. हालांकि, वह अक्सर ऐसी बैठकें करते हैं लेकिन इस बार बैठक में मंत्रियों को चुनावी मंत्र दिए जाएंगे.

बुधवार की बैठक के बाद संगठन और सरकार में बदलाव की भी तैयारी हो गई है. जुलाई के तीसरे सप्ताह में मानसून सत्र शुरू हो सकता है. माना जा रहा है कि उससे पहले ही केंद्रीय कैबिनेट में कुछ नए चेहरे जुड़ सकते हैं और सरकार के कुछ मंत्री संगठन में भेजे जा सकते हैं. राज्यों से कुछ ऐसे चेहरे भी केंद्रीय संगठन में लाए जा सकते हैं.

SHARE

Must Read

Latest