माना जा रहा है कि मणिपुर के सीएम एन. बीरेन सिंह अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं। वे पिछले दो महीने से राज्य में जारी जातीय हिंसा को रोक पाने में नाकाम रहे हैं। गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के मणिपुर जाने से उन पर इस्तीफे का दबाव बढ़ गया है। सीएम बीरेन सिंह ने राज्यपाल से मुलाकात के लिए वक्त मांगा है और चर्चा है कि वह आज अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं। मुख्यमंत्री ने दोपहर 1 बजे राज्यपाल से मुलाकात का वक्त मांगा है। इसी दौरान वह अपना त्यागपत्र सौंप सकते हैं।
मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने रविवार को गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। तब उन्होंने कहा था कि मैंने गृह मंत्री को बताया है कि मणिपुर में अब कैसे हालात हैं और कैसे चीजें सुधर रही हैं। उन्होंने कहा था कि राज्य में हालात अब सुधर रहे हैं और केंद्र सरकार की मदद से हालात नियंत्रण में हैं। बता दें कि मणिपुर में 3 मई को हिंसा भड़क गई थी और तब से ही संघर्ष जारी है। यह तनाव कूकी और मैतेई समुदाय के लोगों के बीच है।
एन.बीरेन सिंह भी मैतेई समुदाय से ही आते हैं और उन पर कूकी समुदाय से जुड़े संगठनों ने पक्षपात का आरोप लगाया है। 3 मई से जारी हिंसा में मणिपुर में अब तक 150 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। राजधानी इम्फाल समेत कई जिलों में हिंसा का तांडव जारी है और हालात ना संभाल पाने को लेकर मुख्यमंत्री बीरेन सिंह निशाने पर हैं।
दरअसल हाई कोर्ट ने अपने एक फैसले में कहा था कि सरकार को मैतेई समुदाय को एसटी का दर्जा देने पर विचार करना चाहिए। इस फैसले के बाद से ही राज्य में तनाव का माहौल पैदा हो गया था। कूकी संगठन इसके विरोध में मार्च निकाल रहे थे। ऐसे ही एक प्रदर्शन के दौरान 3 मई को हिंसा भड़क गई थी और तब से ही मणिपुर में रह-रहकर दंगे हो रहे हैं।