जन की बात के संस्थापक और सीईओ प्रदीप भंडारी का आज जन्मदिन है और आज प्रदीप भंडारी 32 साल के हो गए। प्रदीप भंडारी ने अपना जन्मदिन विशेष तरीके से मनाया। दरअसल दो दिन पहले ही प्रदीप भंडारी ने दिल्ली में रह रहे शरणार्थी कैंपों में पाकिस्तानी हिंदुओं से मुलाकात की थी और उनके उनकी पीड़ा को जाना था।
इस दौरान पाकिस्तानी हिंदुओं ने प्रदीप भंडारी को अपनी समस्याओं से अवगत कराया था और खुलकर उनसे बातचीत की थी। प्रदीप भंडारी ने उनके कैंप में देखा कि वहां पर लोगों के पास पूजा करने के लिए हनुमान जी की मूर्ति नहीं थी और इसके बाद प्रदीप भंडारी ने वादा किया था कि उन्हें हनुमान मूर्ति गिफ्ट करेंगे।
Thanks team Kreately. https://t.co/EBSnulVT1g
— Pradeep Bhandari(प्रदीप भंडारी)🇮🇳 (@pradip103) June 30, 2023
आज प्रदीप भंडारी का जन्मदिन है, तभी अपना जन्मदिन मनाने के लिए वह पाकिस्तानी हिंदुओं के पास पहुंचे। यहां पर हिंदुओं ने प्रदीप भंडारी के लिए बर्थडे केक काटा और प्रदीप भंडारी ने इस प्रकार से अपना जन्मदिन मनाया। हिंदुओं की समस्याओं के ऊपर जो प्रदीप भंडारी ने रिपोर्ट की थी, उस रिपोर्ट को सोशल मीडिया पर 30 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं और पूरे सोशल मीडिया पर प्रदीप भंडारी की सराहना की जा रही है। प्रदीप भंडारी ने पाकिस्तानी हिंदुओं से हनुमान जी की मूर्ति को गिफ्ट करने का वादा किया था, जिसे उन्होंने पूरा किया। आज हनुमान जी की मूर्ति की स्थापना भी की गई।