देवभूमि उत्तराखंड के केदारनाथ धाम मंदिर समिति ने स्थानीय पुलिस प्रशासन से मांग की है कि वह केदारनाथ धाम मंदिर में आकर यूट्यूब वीडियो और रील्स बनाने वालों पर कार्रवाई करे। क्योंकि हाल ही में ऐसे कई वीडियो वायरल हुए हैं जहां यूट्यूबर मंदिर के सामने विवादित वीडियो शूट कर रहे हैं। हाल ही में एक महिला यूट्यूबर का वह वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह अपने बॉयफ्रेंड को मंदिर के सामने प्रपोज कर रही हैं।
उत्तराखंड के चारों धामों में से सबसे लोकप्रिय केदारनाथ धाम केवल हिंदू धर्म की अगाध आस्था के लिए ही लोकप्रिय नहीं है, बल्कि पिछले कुछ सालों से सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के लिए केदारनाथ धाम व्यूज और फॉलोअर्स बढ़ाने का एक सबसे बड़ा जरिया बना गया है। लेकिन अब केदारनाथ मंदिर समिति ने इस मामले पर कड़ा कदम उठाया है। केदारनाथ मंदिर समिति ने अब एक आदेश जारी किया है जिसमें धाम में यूट्यूब, इंस्टाग्राम रील या फिर अन्य किसी भी तरह के वीडियो शूट करने पर मंदिर प्रशासन कार्रवाई करेगा। आदेश में कहा गया है कि धाम में इस तरह के वीडियो शूट करने वाले लोगों पर नजर रखी जाएगी। धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
बताते चलें कि 2022 में एक डॉगी से धाम में स्थित नंदी महाराज के पैर छुआकर आशीर्वाद लेने वाले वीडियो ने भी धार्मिक भावनाओं पर बड़ी बहस छेड़ी थी। वहीं इस साल मंदिर में क्रिकेट खेलना और मंदिर प्रांगण में प्रपोज करने का मामला एक के बाद एक सामने आया है। पिछले दिनों मंदिर के गर्भगृह में एक महिला नोट उड़ाते हुए दिखी।
बीकेटीसी के कार्यकारी अधिकारी आर.सी. तिवारी ने कहा कि समिति अब केदारनाथ मंदिर के भीतर मोबाइल ले जाने पर भी प्रतिबंध लगाने जा रही है।इसके लिए जरूरी तैयारियां कि जा रही हैं। जिसके बाद यहां आने वाले श्रद्धालु अब न तो मंदिर के अंदर मोबाइल ले जा सकेंगे और न ही वीडियो आदि बना सकेंगे।