महाराष्ट्र में शरद पवार और अजित पवार की लड़ाई के बीच राष्ट्रवादी विद्यार्थी कांग्रेस ने दिल्ली में एनसीपी दफ्तर पर एक पोस्टर लगाया है। पोस्टर में अजित पवार को कटप्पा और शरद पवार को बाहुबली के रूप में दिखाया गया है। पोस्टर में कटप्पा को अमरेंद्र बाहुबली की पीठ में छुरा घोंपते हुए दिखाया गया है।
दिल्ली में शरद पवार के घर के बाहर उनके समर्थन में कई पोस्टर लगाए हैं, पोस्टर में गद्दार शब्द का इस्तेमाल किया गया है। पोस्टर में कहा गया है कि अपने में छुपे गद्दारों को जनता माफ नहीं करेगी। पोस्टर में फिल्म बाहुबली के सीन की दर्शाते हुए पीठ पर चुरा घोंपते हुए दिखाया गया है। जिस तरफ से कटप्पा ने बाहुबली के पीठ में छुरा घोंपा था उसी तस्वीर का इस्तेमाल कर यहां पर निशाना साधा गया है।
पोस्टर पर बड़े अक्षरों में गद्दार के साथ दो लाइनें लिखी थी। सारा देश देख रहा है अपनों में छिपे गद्दारों को, माफ नहीं करेगी जनता, ऐसे फर्जी मक्कारों को। एनसीपी कार्यालय के पास मौलाना आजाद रोड सर्कल और जनपथ सर्कल पर लगे शरद पवार के पोस्टर और होर्डिंग्स नई दिल्ली नगरपालिका परिषद ने हटा दिया है।
बताते चलें कि अजित पवार अपने चाचा शरद पवार से बगावत कर अलग होकर बीजेपी से जा मिले हैं, और महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री के रुप में शपथ भी ले चुके हैं। वहीं पार्टी के नाम और चिह्न को लेकर दोनों नेताओं में खींचतान जारी है। इन्हीं सब अटकलों को लेकर आज(गुरूवार) एनसीपी प्रमुख शरद पवार पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के लिए दिल्ली जा रहे हैं।