Voice Of The People

UCC लाने की तैयारी तेज; किरेन रिजिजू के नेतृत्व में बनी ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स कमेटी; UCC से जुड़े मुद्दों पर होगी चर्चा

UCC लागू करने की दिशा में केंद्र सरकार ने में बड़ा कदम बढ़ा दिया है। इस मुद्दे पर सरकार द्वारा मंत्रियों के एक ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स का गठन किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, इस ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स में कई दिग्गज मंत्री शामिल हैं। इसमें पूर्व कानून मंत्री किरेन रिजीजू, स्मृति ईरानी, जी किशन रेड्डी और अर्जुन राम मेघवाल को शामिल किया गया है।

सूत्रों के हवाले से जो खबर आ रही है उससे पता लगा है कि GOM की अध्यक्षता किरेन रिजीजू को सौंपी गई है। UCC से जुड़े अलग-अलग मुद्दों पर ये मंत्री विचार-विमर्श करेंगे। बुधवार को भी किरेन रिजिजू के नेतृत्व में इन मंत्रियों की बैठक हुई।

जो जानकारी आ रही है उसके अनुसार, अलग-अलग मंत्री अलग-अलग मुद्दों पर विचार करेंगे। जैसे आदिवासियों से जुड़े मुद्दों पर किरेन रिजिजू, महिला अधिकारों से जुड़े मुद्दों पर स्मृति ईरानी, नॉर्थईस्ट राज्यों से जुड़े मुद्दों पर जी किशन रेड्डी और कानूनी बातों पर कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल चर्चा करेंगे।

पूर्वोत्तर के कुछ मुख्यमंत्रियों से भी इस संबंध में चर्चा हुई है। UCC पर आगे बढ़ने की दिशा में यह केंद्र सरकार की तरफ से पहला बड़ा कदम है। आपको बता दें कि, पीएम नरेंद्र मोदी ने भोपाल में भाजपा के बूथ कार्यकर्ताओं से अपने संबोधन में UCC को लेकर कई अहम बातें कहीं थी। उसके बाद अब केंद्र सरकार ने इस दिशा में कदम उठा लिया है।

SHARE

Must Read

Latest