प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह तेलंगाना के वारंगल पहुंचे। यहां उन्होंने मां भद्रकाली मंदिर में दर्शन और विशेष पूजा अर्चना की। पीएम मोदी ने सड़क तथा परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की मौजूदगी में नागपुर-विजयवाड़ा कॉरिडोर के प्रमुख खंडों सहित विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखी।
पीएम मोदी ने यहां रैली को संबोधित करते हुए कहा, हाल ही में तेलंगाना ने अपनी स्थापना के 9 वर्ष पूरे किए हैं।तेलंगाना राज्य भले ही नया हो लेकिन भारत के इतिहास में यहां का कंट्रीब्यूशन यहां के लोगों का योगदान हमेशा बहुत बड़ा रहा है।
उन्होंने कहा KCR सरकार यानि सबसे भ्रष्ट सरकार।बल्कि अब तो दिल्ली तक इनके भ्रष्टाचार के तार फैल गए हैं। हम पहले दो राज्यों या दो देशों की सरकारों के बीच विकास से जुड़े समझौतों की खबरें सुनते थे। लेकिन ये पहली बार हुआ है, जब दो राजनीतिक दलों और दो राज्य सरकारों के बीच भ्रष्टाचार की डील के आरोप लगे हैं।
बताते चलें कि आज तेलंगाना दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुल 6100 करोड़ रुपए की कई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।
प्रधानमंत्री वारंगल से बीकानेर जाएंगे, जहां वह कई परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। पीएम मोदी अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेसवे के विभिन्न खंडों को समर्पित करेंगे और हरित ऊर्जा कॉरिडोर चरण- I के लिए अंतर-राज्य ट्रांसमिशन लाइन भी समर्पित करेंगे।