Voice Of The People

बेंगलुरु में आज से विपक्ष की दो दिवसीय बैठक, पढ़िए क्या है एजेंडा, कौन कौन होगा शामिल?

2024 आम चुनाव के मद्देनजर बेंगलुरु में आज से विपक्ष की दो दिवसीय बैठक शुरू होने जा रही है। इस बैठक के लिए एजेंडा और मिनट टू मिनट कार्यक्रम भी तय किया गया है, ताकि इस बार विपक्षी एकता की बैठक में कोई ठोस निर्णय लिया जा सके। बीते महीने जून में पटना में नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक नीति तैयार होने के हिसाब से तो बेनतीजा रही थी और इस दौरान बैठक में शामिल हुए दलों के बीच किसी भी तरह की आम सहमति नहीं बन पाई थी। अब इस लिहाज से 17-18 जुलाई को होने वाली बैठक महत्वपूर्ण होने वाली है।

दो दिवसीय बैठक पर सबकी निगाहें

इस बैठक पर सबकी निगाहें इसलिए भी हैं, क्योंकि पहली और दूसरी बैठक की इस तारीख के बीच में महाराष्ट्र की सियासत में बड़ा बदलाव हो चुका है। शरद पवार जो कि अब तक विपक्षी एकता में एक बड़े नेता के नजरिए से देखे जा रहे थे वह पारिवारिक टूट के साथ पार्टी बचाने की जद्दोजहद से जूझ रहे हैं. खबर है कि वह बेंगलुरु में आयोजित हो रही इस बैठक के डिनर कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे। टीएमसी चीफ ममता बनर्जी पहले ही इस डिनर से दूरी बना चुकी हैं. हालांकि 18 जुलाई को होने वाली बातचीत में ममता शामिल रहेंगी।

ऐसे में विपक्षी एकता का ये कार्यक्रम किस तरह का होने वाला है, इसके खास एजेंडे क्या हैं और मिनट टु मिनट कार्यक्रम क्या है। इस पर डालते हैं एक नजर।

17 जुलाई को होगा रात्रिभोज

अब तक की जो खास जानकारियां सामने आई हैं, उसके मुताबिक विपक्ष के नेताओं की बैठक 6-8 बजे के बीच आयोजित की जाएगी। यह एक औपचारिक बैठक होगी और इसके बाद 8 बजे कर्नाटक के मुख्यमंत्री द्वारा सभी विपक्षी दलों के लिए रात्रि भोज का आयोजन किया गया है। 18 जुलाई को सभी बैठकें सुबह 11 बजे शुरू होंगी और शाम 4 बजे तक चलेंगी। कांग्रेस पार्टी से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया और राहुल गांधी, और केसी वेणुगोपाल मौजूद रहेंगे।

क्या रहेगा बैठक का एजेंडा

1. 2024 के आम चुनावों के लिए कॉमन मिनिमम प्रोग्राम की ड्रॉफ्टिंग और गठबंधन के लिए जरूरी कम्यूनिकेशन पॉइंट्स तैयार करने के लिए एक सबकमेटी स्थापित करना

2. पार्टियों के सम्मेलनों, रैलियों और दो दलों के बीच विरोधाभासों को दूर करने के लिए एक सबकमेटी बनाना

3. राज्य के आधार पर सीट साझा करने के मामले पर चर्चा करना.

4. ईवीएम के मुद्दे पर चर्चा करना और चुनाव आयोग के लिए सुधार सुझाव देना.

5. गठबंधन के लिए एक नाम सुझाव देना.

6. प्रस्तावित गठबंधन के लिए एक सामान्य सचिवालय की स्थापना करना

शरद पवार और ममता बनर्जी नहीं होंगे शामिल

बंगाल की मुख्यमंत्री 17 जुलाई को विपक्ष की बैठक में आयोजित रात्रिभोज में शामिल नहीं होंगी। हाल ही में हुई घुटने की माइक्रोसर्जरी के बाद डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। वह अभिषेक बनर्जी के साथ 18 जुलाई को होने वाली बैठक में हिस्सा लेंगी। हालांकि दोनों 17 जुलाई को पहुंचेंगे। टीएमसी की ओर से अभिषेक बनर्जी रात्रिभोज में शामिल होंगे। उधर, शरद पवार 17 जुलाई को मुंबई में अपने विधायकों से मिलने वाले हैं, लिहाजा वह भी बेंगलुरु में रात्रिभोज में शामिल नहीं होंगे।

कौन कौन होगा बैठक में शामिल

1. कांग्रेस: सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल

2.टीएमसी: ममता बनर्जी, अभिषेक बनर्जी

3.सीपीआई: डी राजा

4.सीपीआईएम: सीताराम येचुरी

5.एनसीपी: शरद पवार, जितेंद्र आह्वाड़, सुप्रिया सुले

6.जदयू: नीतीश कुमार, ललन सिंह, संजय झा

7.डीएमके: एमके स्टालिन, टी.आर बालू

8.आम आदमी पार्टी: अरविंद केजरीवाल

9.झारखंड मुक्ति मोर्चा: हेमंत सोरेन

10. शिवसेना (UBT): उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे, संजय राउत

11. आरजेडी: लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव, मनोज झा, संजय यादव

12. समाजवादी पार्टी: अखिलेश यादव, राम गोपाल यादव, जावेद अली खान, लाल जी वर्मा, राम अचल राजभर, आशीष यादव

13. जम्मू और कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस: उमर अब्दुल्ला

14. पीडीपी: महबूबा मुफ्ती

15. सीपीआई (ML): दीपांकर भट्टाचार्य

16. आरएलडी: जयंत सिंह चौधरी

17. इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग: केएम कादर मोहिदीन और पीके कुणाली कुट्टी

18. केरल कांग्रेस (M): जोश के मणि

19. एमडीएमके: थिरु वाइको, जी रेणुगादेवी

20. वीसीके: थिरु थिरुमावालवन, रवि कुमार

21. आरएसपी: एनके प्रेमचंद्रन

22. केरला कांग्रेस: पीजे जोसेफ, फ्रांसेस जॉर्ज के

23. केएमडीके: थिरु ई.आर ईस्वरम, एकेपी चिनराज

24. एआईएफबी: जी देवराजन

SHARE
Vipin Srivastava
Vipin Srivastava
journalist, writer @jankibaat1

Must Read

Latest