Voice Of The People

राहुल गांधी के HAL पर दिए गए झूठे बयान का पर्दाफाश, मोदी सरकार में HAL के शेयर 4 गुना से अधिक बढ़े

साल 2019 में राफेल सौदे को लेकर राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर अनिल अंबानी को फायदा पहुंचाने के लिए HAL को कमजोर करने के आरोप लगाए थे। इससे पहले 2018 में भी उन्होंने इसी तरह के आरोप लगाए थे। लेकिन यहां सवाल ये उठता है की क्या राहुल गांधी के लगाए गए आरोप सच हैं? क्या सच में मोदी सरकार HAL को बर्बाद कर रही है, ताकि अंबानी को फायदा पहुंचाया जा सके?

इसकी सच्चाई जानने के लिए आपको एक बाद पिछले तीन महीने में HAL के शेयरों में हुई बढ़ोतरी को देखना होगा। ट्विटर पर एक यूजर ने एक रिपोर्ट डाली है जिसमे ये दर्शाया गया है की 17 अगस्त 2018 को 935.45 रुपए का HAL का एक शेयर आज 24 जुलाई 2023 को 3905.60 रुपए को अधिकतम ऊंचाई पर पहुंच गया है।

यूजर ने राहुल गांधी पर व्यंगात्मक लहजे में टिप्पणी भी की, उन्होंने लिखा कि “कैसे नरेंद्र मोदी ने HAL को बर्बाद कर दिया…, अगर यहां भारतीय मीडिया में जरा भी शर्म बची है तो वो राहुल गांधी की तथाकथित प्रेस कान्फ्रेस में ये क्यों नहीं पूछते, “HAL इतना बेहतर प्रदर्शन कैसे कर रही है?”

तीन साल में 500 का शेयर 3905 रुपए पर पहुंचा

HAL का शेयर 24 जुलाई 2023 को 3905.60 रुपए के स्तर पर पहुंच गया। NSE डेटा के मुताबिक, 23 मार्च 2020 को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स का शेयर 500 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था। 24 मार्च 2023 को इसका भाव उसके मुकाबले 5 गुना से भी ज्यादा है।

SHARE
Vipin Srivastava
Vipin Srivastava
journalist, writer @jankibaat1

Must Read

Latest