मानसून सत्र के 8वें दिन सोमवार को संसद में विपक्ष ने मणिपुर का मुद्दा उठाया। लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामे के चलते 2 बजे तक स्थगित कर दी गई। राज्यसभा में यह मुद्दा उठा तो सरकार ने कहा कि हम इस पर आज ही चर्चा को तैयार हैं। दोपहर 2 बजे इस पर चर्चा हो। राज्यसभा सांसद पीयूष गोयल ने कहा- विपक्ष चर्चा से भाग रहा है, वो सच को सामने नहीं आने दे रहा है।
विपक्षी सांसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर अड़ गए। हंगामे के बाद राज्यसभा भी दोपहर 12 बजे तक तक स्थगित कर दी गई। I.N.D.I.A के सांसद 2 दिन के मणिपुर के दौरे पर गए थे। वे दिल्ली लौट आए हैं। सोमवार सुबह विपक्षी दलों की बैठक ने उन्होंने मणिपुर के हालात बताए। उनका कहना है- हमने संसद में जो देखा, वो सबको बताएंगे।
सदन में जोरदार हंगामा हुआ। इस बीच सरकार ने आज ही लोकसभा में मणिपुर मुद्दे पर चर्चा की मांग की है। सरकार ने कहा कि विपक्ष चर्चा से भाग रहा है। दोपहर दो बजे मणिपुर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार हैं।
मणिपुर मुद्दे पर बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा, “यह लोग मणिपुर के मुद्दे पर सिर्फ राजनीति कर रहे हैं जबकि इनको राजस्थान, छत्तीसगढ़ और बंगाल नहीं नजर आता। देश के प्रधानमंत्री गृह मंत्री और रक्षा मंत्री मणिपुर मुद्दे पर लगातार बात कर रहे हैं और बयान दे रहे हैं। विपक्ष नहीं तय करेगा कि प्रधानमंत्री कब बोलेंगे कब नहीं। यह सब सिर्फ इस वजह से साथ आ रहे हैं क्योंकि सब भ्रष्टाचार में लिप्त है और सबको डर यह है कि मोदी सरकार जो वापसी कर रही है।”