सोमवार को प्रदीप भंडारी के शो “इलेक्शन की बात” का नया एपिसोड जारी हुआ। इस एपिसोड में प्रदीप भंडारी ने आगामी 2024 लोकसभा चुनाव में I.N.D.I.A vs NDA के 10 कोर फैक्ट्स के बार में बता की। इन्ही 10 कोर फैक्ट्स में से एक फैक्ट में प्रदीप भंडारी ने देश की सुरक्षा नीति का विश्लेषण किया। उन्होंने अपने विश्लेषण में कहा की देश की सुरक्षा के मुद्दे पर I.N.D.I.A के पास पीएम मोदी का कोई तोड़ नहीं है।
प्रदीप भंडारी ने अपने विश्लेषण में कहा की “पीएम मोदी को जनता इस तरीके से देखती है जिसने हिंदुस्तान को और भी ज्यादा सुरक्षित किया है। वहीं दूसरी तरफ विपक्ष के नेताओं को बात की जाए तो यहां उनकी विश्वसनीयता पर सवालिया निशान उठते हैं।”
उन्होंने कहा “एक तरफ पीएम मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक की है, वहीं दूसरी तरफ विपक्ष सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगता है। एक तरफ आर्टिकल 370 हटाने के बाद कश्मीर में शांति के हालात हैं तो वहीं दूसरी तरफ विपक्ष द्वारा आर्टिकल 370 हटाने का विरोध किया गया था। एक तरफ मोदी सरकार में कोई भी आतंकी संगठन भारत के किसी भी शहर में कोई भी आतंकी घटना को अंजाम नहीं दे पाए हैं, जबकि दूसरी तरफ कांग्रेस राज में 26/11 हमले के बाद डोजियर डोजियर खेला गया था और कहा गया था की हमला आरएसएस की साजिश है।
“एक तरफ मोदी सरकार में कितने भी आतंकी समर्थक और अलगाववादी नेता हैं वो जेल में हैं या फिर अनवर ट्रायल चल रहा है, जबकि कांग्रेस राज में पत्थरबाजी और नारेबाजी की घटना आम हुआ करती थी। तो जब भारत की सुरक्षा की बता आती है तो I.N.D.I.A गठबंधन के पास मोदी सरकार का कोई तोड़ नहीं है।”