मणिपुर को लेकर विपक्ष के हंगामें के बीच आज मंगलवार को राज्यसभा में बहु-राज्य सहकारी सोसायटी (संशोधन) विधेयक, 2023 सहित छह विधेयक सूचीबद्ध हैं। इनमें दो प्रस्तावना के लिए और 4 विचार और पारित होने के लिए हैं।
सूचीबद्ध बिलों में हैं…
1. एडवोकेट (अमेंडमेंट) बिल 2023
2. प्रेस एंड रजिस्ट्रेशन पीरियोडिकल बिल
3. मीडिएशन बिल 2021
4. मल्टी स्टेट को – ऑपरेटिव सोसाइटी (अमेंडमेंट) बिल 2023
5. बायोलॉजिकल डायवर्सिटी (अमेंडमेंट) बिल 2023
6. फॉरेस्ट कंजरवेशन (अमेंडमेंट) बिल 2023
Six Bills, including Multi-State Co-operative Societies (Amendment) Bill, 2023, listed in RS today; two for introduction, 4 for consideration and passage
Read @ANI Story | https://t.co/l8l1T4l2BL#ParliamentMonsoonSession #Parliament #RajyaSabha pic.twitter.com/KQs9fOofFm
— ANI Digital (@ani_digital) August 1, 2023
इन 6 बिलों में से कुछ को मंगलवार को विधायी कार्य की संशोधित सूची में दोहराया गया है। क्योंकि मणिपुर में जातीय हिंसा पर नियम 267 के तहत विस्तृत चर्चा की मांग करने वाले विपक्षी सांसदों द्वारा किए गए हंगामें के कारण उन्हें उच्च सदन में स्थानांतरित नहीं किया जा सका।
केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री, अर्जुन राम मेघवाल, आज राज्यसभा में अधिवक्ता अधिनियम 1961 में संशोधन करने के लिए अधिवक्ता (संशोधन) बिल 2023 पेश करेंगे।
केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर प्रेस और पत्रिकाओं के पंजीकरण का प्रावधान करने वाला प्रेस एंड रजिस्ट्रेशन ऑफ पेरियोडिकल बिल 2023 पेश करेंगे।