Voice Of The People

दिल्ली अध्यादेश बिल आज लोकसभा में होगा पेश, संजय सिंह बोले- बीजेपी लोकतंत्र को बाबूशाही में बदलना चाहती है, अरविंद केजरीवाल से डरी बीजेपी

दिल्ली अध्यादेश बिल आज लोकसभा के मानसून सत्र के नौवें दिन पेश होने की उम्मीद है। इस दौरान विपक्ष भारी हंगामा कर सकता है। वहीं सरकार कई विधेयकों को आज दोनों सदनों में पेश करेगी।

आप सांसद संजय सिंह ने राज्यसभा स्पीकर से कहा बीजेपी अरविंद केजरीवाल से डर चुकी है, बीजेपी लोकतंत्र को बाबूशाही में बदलना चाहती है, देश की जनता सब देख रही है। उन्होंने कहा केंद्र का दिल्ली सरकार पर नियंत्रण के लिए लाया गया अध्यादेश न केवल संघीय ढांचे को ध्वस्त करता है बल्कि निर्वाचित सरकार के खिलाफ एक काला कानून भी है।

संजय सिंह ने आगे कहा सुप्रीम कोर्ट के संविधान पीठ द्वारा दिल्ली में पुलिस, लोक व्यवसथा और भूमि मामलों को छोड़कर सभी शक्तियां निर्वचित सरकार को सौंपने का निर्णय दिया गया था। उसके बाद भी केंद्र सरकार द्वारा ऐसा अध्यादेश लाना न केवल निर्वाचित सकरार के अधिकारियों को कमजोर ता है बल्कि संवैधानिक और लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन भी है।

वहीं आप सांसद राघव चड्डा ने कहा कि इससे दिल्ली में लोकतंत्र ‘बाबूशाही’ में बदल जाएगा। चुनी हुई सरकार की सारी शक्तियां उनसे छीन ली जाएंगी और बीजेपी द्वारा नियुक्त एलजी को दे दी जाएंगी। ये बिल देश के लोकतंत्र के लिए बेहद खतरनाक है। ये सब इसलिए किया गया है क्योंकि बीजेपी आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल की सफलता नहीं देख पा रही है।

हालांकि आज भी विपक्ष ke हंगामे के बाद लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।

SHARE
Chandan Kumar Pandey
Chandan Kumar Pandeyhttp://jankibaat.com
Chandan Pandey has 5 year+ experience in journalism field. Visit his twitter account @Realchandan21

Must Read

Latest