Voice Of The People

सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की तारीख तय, 8 से 10 अगस्त तक होगी तीन दिवसीय चर्चा

मणिपुर मुद्दे पर विपक्ष द्वारा जारी अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा को लेकर तारीखों का ऐेलान हो गया है। बता दें कि मणिपुर मुद्दे पर 8 अगस्त से लेकर 10 अगस्त तक ससंद में चर्चा होगी, यहां चर्चा 3 दिन तक चलेगी, इंडिया गठबंधन लगातार मणिपुर मुद्दे को लेकर पीएम मोदी के बयान की मांग कर रहा था, अब इस प्रस्ताव को लेकर प्रधानमंत्री मोदी खुद ससंद के अंदर जवाब देंगे।

संसद में आज भी बवाल

मणिपुर के मुद्दे पर आज भी संसद में शोर-शराबा हो रहा है। सुबह लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही जल्द ही हंगामे के चलते स्थगित हो गई। दोपहर 12 बजे विपक्षी सदस्यों के भारी हंगामे के बीच उच्च सदन की कार्यवाही शुरू हुई। मणिपुर-मणिपुर के नारे के बीच सवाल-जवाब का दौर चला। विपक्षी सदस्य माइक के पास जा-जाकर नारे लगा रहे थे। सवाल-जवाब काफी कम सुनाई दे रहा था। इस बीच, केंद्र सरकार के खिलाफ विपक्ष की ओर से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर बड़ा अपडेट आया है। अविश्वास प्रस्ताव पर 3 दिन चर्चा होगी, जो 8 से शुरू होकर 10 अगस्त तक चलेगी।आखिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 अगस्त को जवाब देंगे। इससे पहले सुबह में उच्च सदन में सभापति जगदीप धनखड़ ने मणिपुर पर चर्चा के विपक्षी सदस्यों के नोटिस को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि मणिपुर पर 176 के तहत चर्चा की परमिशन दी जा चुकी है। एक वक्त ऐसा भी आया जब धनखड़ ने नारेबाजी कर रहे कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला की चुटकी ली। उन्होंने कहा कि आपकी ड्रेस काफी अच्छी है और सभी ने देख ली है। अब आप अपनी सीट पर बैठ जाइए।

इससे पहले लोकसभा में आज जैसे ही कार्यवाही शुरू हुई, प्रश्नकाल के समय विपक्ष ने स्थगन का प्रस्ताव दिया लेकिन स्पीकर ओम बिरला ने इसे स्वीकार नहीं किया। उन्होंने कहा कि प्रश्नकाल में कोई स्थगन नहीं होता है। सदन में विपक्ष मणिपुर के मुद्दे पर नारेबाजी करने लगा। आज गृह मंत्री अमित शाह लोकसभा में दिल्ली से जुड़ा एक महत्वपूर्ण बिल पेश करने वाले हैं। ऐसे में सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्षी दलों के नेताओं ने बैठक कर रणनीति तैयार की। विपक्षी दलों के सांसद इस बिल का विरोध करेंगे।

SHARE
Vipin Srivastava
Vipin Srivastava
journalist, writer @jankibaat1

Must Read

Latest