जुलाई ग्रॉस जीएसटी कलेक्शन जुलाई में 11 प्रतिशत बढ़कर 1.65 लाख करोड़ रुपये हो गया है। यह पांचवी बार है, जब जीएसटी कलेक्शन के आंकड़े ने 1.6 लाख करोड़ रुपये का आंकड़े को पार किया है। पिछले महीने ग्रॉस गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स से सरकार को कुल 1,65,105 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है।
बताते चलें कि वित्त मंत्रालय ने जुलाई में हुए जीएसटी कलेक्शन के आंकड़े जारे कर दिए हैं और बीते महीने भी जबरदस्त कलेक्शन हुआ है। मंत्रालय की ओर से जानकारी शेयर करते हुए बताया गया है कि जीएसटी कलेक्शन 1,65,105 करोड़ रुपए रहा है। इसमें सेंट्रल जीएसटी 29,773 करोड़ रुपये और राज्य जीएसटी 37,623 करोड़ रुपये और 85,930 करोड़ रुपये IGST माल के इम्पोर्ट पर एकत्र 41,239 करोड़ रुपये सहित शामिल है।
समीक्षाधीन महीने के दौरान घरेलू लेनदेन से राजस्व सालाना आधार पर 15 प्रतिशत अधिक रहा। एन. ए. शाह एसोसिएट्स पार्टनर पराग मेहता ने कहा कि मकानों, कारों, छुट्टियों और अन्य उपभोक्ता वस्तुओं के लिए उपभोक्ता खर्च में वृद्धि मासिक जीएसटी संग्रह में बढ़ोतरी का प्रमुख कारण रही।
कानूनी संशोधन के साथ-साथ कर लगाने के नियमों पर निर्णय लेने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अगुवाई वाली परिषद 2 अगस्त को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक करेगी। परिषद ने 11 जुलाई को ऑनलाइन गेमिंग, घुड़दौड़ और कैसीनो पर पूर्ण मूल्य पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगाया था।