अडानी ग्रुप ने एक और बड़ा अधिग्रहण किया है। सीमेंट सेक्टर में अपना दबदबा बढ़ाते हुए गौतम अडानी ने एक और कंपनी का अधिग्रहण किया है। अडानी ग्रुप की कंपनी अंबुजा सीमेंट की ओर से ऐलान किया गया है कि उसने सांघी सीमेंट का अधिग्रहण कर लिया है। इस डील के तहत अंबुजा सीमेंट सांघी इंडस्ट्रीज के प्रोमोटर्स से 56.74 फीसदी की हिस्सेदारी लेगी। डील के तहत अंबुजा सीमेंट ने 5,000 करोड़ रुपये के उपक्रम मूल्य पर सांघी इंडस्ट्रीज में बड़ी हिस्सेदारी का टेक ओवर करने की घोषणा की है।
इस सौदे से अंबुजा सीमेंट को अपनी क्षमता को बढ़ाकर 7.36 करोड़ टन सालाना करने में मदद मिलेगी। अल्ट्राटेक के बाद अंबुजा दूसरी सबसे बड़ी सीमेंट निर्माता कंपनी है। अडानी ग्रुप पिछले साल सितंबर में अंबुजा सीमेंट और उसकी सहयोगी एसीसी लिमिटेड में बड़ा शेयर लेकर सीमेंट सेक्टर में उतरा था।
Promise to double our cement capacity by 2028 on track. Delighted to announce addition of @CementSanghi, India's most efficient / lowest cost clinker manufacturer to Adani portfolio. As part of @AmbujaCementACL, Sanghi Cement (in our karmabhoomi Kutch) significantly leverages our… pic.twitter.com/pjcUZFN3IH
— Gautam Adani (@gautam_adani) August 3, 2023
अंबुजा सीमेंट और सांघी इंडस्ट्रीज के बीच हुई इस डील को लेकर अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने कहा, “इस सौदे के साथ अंबुजा सीमेंट का कद बाजार में और बड़ा होगा। इस अधिग्रहण के साथ ही हम साल 2028 तक अपनी सीमेंट क्षमता को दोगुनी कर लेंगे। कंपनी सीमेंट मैन्युफैक्चरिंग में 140 MTPA टारगेट हासिल करने की ओर बढ़ रही हैं। सांघी के पास अरबों टन का लाइमस्टोन रिजर्व है और अंबुजा सीमेंट अगले 2 साल में सांघीपुरम में सीमेंट क्षमता को 15 MTPA तक बढ़ाएगी।”