केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बुधवार को लोकसभा में एक लिखित उत्तर में कहा कि केंद्र ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में 20.93 लाख पारिवारिक पेंशनभोगियों सहित 65.74 लाख से अधिक लाभार्थियों को पेंशन के रूप में 2 लाख 41 हजार करोड़ रुपए वितरित किए।
अनुमानित 7,80,509 पेंशनभोगियों और 3,61,476 पारिवारिक पेंशनभोगियों को कुल ₹40,811.28 करोड़ मिले। जबकि रक्षा पेंशनभोगियों, जिनकी संख्या 23,31,388 थी, उनके साथ-साथ 8,35,043 पारिवारिक पेंशनभोगियों को एक लाख 25 हजार करोड़ रुपए दिए गए।
पर्याप्त खर्च के बावजूद जितेंद्र सिंह ने स्पष्ट किया कि न्यूनतम पेंशन और पारिवारिक पेंशन 9,000 प्रति माह रुपये पर ही रहेगी। इस आंकड़े को बढ़ाने का कोई मौजूदा प्रस्ताव नहीं है। हालांकि उन्होंने पेंशनभोगियों को आश्वासन दिया कि मुद्रास्फीति के प्रभाव को कम करने के लिए उन्हें DA मिलती रहेगी।