प्रदीप भंडारी ने जब अभीषेक चौहन के पिता सेबातचीत की। अभिषेक चौहान के पिता सतपाल चौहान ने प्रदीप भंडारी से कहा, क्या हिंदू अपने ही देश में शोभा यात्रा पर नहीं जा सकते? मेरे बहादुर बेटे ने महिलाओं और बच्चों को दंगाइयों से बचाने की कोशिश की, उनके सम्मान की रक्षा करने की कोशिश करते हुए उसकी मृत्यु हो गई। उन्हें शहीद का दर्जा दिया जाना चाहिए।
सतपाल चौहान (पिता) ने कहा मेरे बेटे ने शहादत दी है, अपने मां बहनों की सुरक्षा की खातिर, मुझे उस पर गर्व है।
बताते चलें कि विश्व हिंदू परिषद की ओर से नूंह हिंसा के मामले में सख्त कार्रवाई के लिए जिला स्तर पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। इसके तहत परिषद शुक्रवार को सभी जिलों में शिकायतें देगा। इसमें आरोपियों के नाम भी उजागर किए जाएंगे। परिषद की मुख्य मांग दंगे के आरोपियों पर हत्या और हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करना।
बीते सोमवार को नूंह में विश्व हिंदू परिषद और अन्य हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं पर हमला कर दिया गया था। इसमें पानीपत के बजरंग दल में लव कुश प्रखंड बरसत रोड एरिया संयोजक अभिषेक चौहान की मौत हो गई थी। परिजनों ने बुधवार दोपहर बाद अभिषेक के शव का अंतिम संस्कार किया। इससे पहले विश्व हिंदू परिषद और अन्य संगठनों ने सिविल अस्पताल में कई घंटे तक हंगामा कर हिंसा के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की थी। प्रशासन व शासन ने काफी मशक्कत के बाद परिजनों व संगठनों की मांगों को मानने का आश्वासन देकर उन्हें शांत किया था।