Voice Of The People

नूंह में फिर चला बुलडोजर, 40 अवैध दुकानों को किया गया ध्वस्त

हरियाणा हिंसा को लेकर सरकार फूल एक्शन में है। हिंसा वाले नूंह में आज फिर बुलडोजर चला। 31 जुलाई को जहां आगजनी हुई थी, गाड़ियां जलाई गई थी। उस इलाके में जिला टाउन प्लानर ने अवैध दुकानों को ध्वस्त कर दिया। करीब 40 दुकानों को गिराया गया है। हरियाणा हिंसा को लेकर अब तक कुल 202 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

बीते गुरुवार को नूंह शहर के नलहड़ मंदिर की तरफ जाने वाले रोड और मंदिर के आसपास बने अवैध मकान और दुकानों को तोड़ा गया है। इससे पहले तावडू नगर की मोहम्मदपुर रोड स्थित हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की भूमि पर किए गए अवैध कब्जे को हटा दिया गया। ये बांग्लादेश से आए रोहिंग्या लोगों द्वारा बसाई गई बस्ती थी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक ये लोग भी 31 जुलाई को नूंह हिंसा में शामिल थे।

बीते शाम को पांच बजे के आसपास जिला प्रशासन की कई टीमें बुलडोजर लेकर नलहड़ मंदिर की तरफ जाने वाले रोड पर पहुंची। इसके बाद एक बाद एक 25 से ज्यादा अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला दिया गया। करीब डेढ़ घंटे तक कार्रवाई जारी रही। इस दौरान 200 से ज्यादा झुग्गियां तोड़ी गई।

बताते चलें कि बीते सोमवार को नूंह में निकाली गई शोभायात्रा पर पथराव के बाद ही दो समुदायों में हिंसा फैली थी। नूंह के अलावा फरीदाबाद में 3, गुरुग्राम में 23, पलवल में 18, रेवाड़ी में 3 FIR दर्ज की गई हैं। पुलिस ने सोशल मीडिया पर प्रसारित किए गए 2300 वीडियो की पहचान की है। पुलिस का मानना है कि इन्हीं वीडियो ने हिंसा को उकसाने में अहम भूमिका निभाई।

SHARE
Chandan Kumar Pandey
Chandan Kumar Pandeyhttp://jankibaat.com
Chandan Pandey has 5 year+ experience in journalism field. Visit his twitter account @Realchandan21

Must Read

Latest