Voice Of The People

2024 में पीएम मोदी को पहले से भी ज्यादा बड़ा जनादेश मिलेगा, पढ़िए अविश्वास प्रस्ताव पर संसद में क्या बोले चिराग पासवान

लोकसभा में इस वक्त अविश्वास प्रस्ताव को लेकर चर्चा चल रही है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 4 बजे इस चर्चा में अपना वक्तव्य देंगे। लेकिन उससे पहले लोकसभा में लोक जनशक्ति पार्टी (आर) के नेता चिराग पासवान ने चर्चा के दौरान विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि “मोदी सरकार पर जनता का विश्व और बढ़ गया है। 2024 में पीएम मोदी को 2019 से भी बड़ा जनादेश मिलेगा।”

चिराग पासवान ने सदन में कहा “इस अविश्वास प्रस्ताव का मकसद सरकार के प्रति अविश्वास कम और नए विपक्षी गठबंधन में अपना विश्वास बढ़ाना है। चिराग ने कहा कि मणिपुर को लेकर विपक्ष को तरफ से केवल आरोप-प्रत्यारोप किए गए, इसका समाधान देने का कोई प्रयास नहीं किया गया। मणिपुर के लोग वहां बैठकर सुनने का प्रयास कर रहे हैं कि हमारे लिए क्या किया गया।

जमुई से सांसद चिराग पासवान ने आगे कहा, “1990 के दशक में भी मणिपुर में ऐसे ही हालात थे। उस वक्त किसकी सरकार थी? क्या उस वक्त की सरकार ने मौजूदा सरकार को कोई इनपुट दिया? ये लोग मणिपुर गए थे? कलेक्टिव जिम्मेदारी होनी चाहिए, सेलेक्टिव नहीं। ये लोग बिहार भी गए थे। ये लोग दरभंगा, अरवल, मुजफ्फरपुर क्यों नहीं गए। बछवाड़ा में 10 साल की बच्ची के साथ रेप के बाद जलाकर मार दिया गया। मुजफ्फरपुर में दलित महिला के साथ दुष्कर्म कर उसे दो टुकड़ों में बांटकर खेत में फेंक दिया गया। ये लोग (विपक्ष) अपने गठबंधन को मजबूत करने के लिए मणिपुर गए, लेकिन इन परिवारों से मिलने नहीं गए।

देश के किसी भी कोने में मां-बेटी के साथ ऐसी घटना निंदनीय और अक्षम्य है। इसके लिए पूरे सदन को एकजुट होना होगा। इसे आप आइसोलेट करके नहीं देख सकते, जहां आपकी सरकार है वहां छिपाएंगे और दूसरे दलों की सरकार वाले राज्यों की घटनाओं को उठाएंगे। बंगाल, बिहार, राजस्थान और कर्नाटक पर चर्चा करनी होगी। देश एक है, इसे टुकड़ों में बांटकर अपनी सहूलियत के आधार पर मुद्दे नहीं उठा सकते हैं। यही वजह है कि देश की जनता का विश्वास नरेंद्र मोदी पर बढ़ता जा रहा है।

चिराग पासवान ने दावा किया कि “एनडीए को 2024 में 2019 से बड़ा जनादेश मिलेगा क्योंकि 2018 में भी यही सब हुआ था, 2019 में हमें 2014 से बड़ा जनादेश मिला। बिहार में 40 में से 40 सीटें एनडीए गठबंधन जीतकर आएगा।”

SHARE
Vipin Srivastava
Vipin Srivastava
journalist, writer @jankibaat1

Must Read

Latest