Voice Of The People

स्वतंत्रता दिवस समारोह में क्यों नहीं पहुंचे मल्लिकार्जुन खड़गे? बीजेपी ने उठाए कांग्रेस की मानसिकता पर सवाल

मंगलवार को दिल्ली के लाल किला परिसर में 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने ध्वजारोहण किया। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई दिग्गज शामिल हुए लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समारोह में नजर नहीं आए। हालांकि, बाद में कांग्रेस की तरफ से सफाई देते हुए बताया गया,’खड़गे को अपने घर और कांग्रेस पार्टी दफ्तर में तिरंगा फहराना था। इसलिए वह लाल किले में होने वाले समारोह में शामिल नहीं हो पाए। वहीं बीजेपी ने कार्यक्रम में खड़गे के न शामिल होने पर कांग्रेस की मानसिकता पर सवाल उठाए हैं।

क्यों नहीं शामिल हुए खड़गे?

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “सबसे पहले, मुझे आंखों से संबंधित कुछ समस्याएं हैं। दूसरा, मुझे प्रोटोकॉल के अनुसार सुबह 9.20 बजे अपने आवास पर तिरंगा फहराना था। फिर मुझे कांग्रेस दफ्तर जाकर झंडा फहराना था। लिहाजा अगर मैं वहां जाता तो इन कार्यक्रमों में समय से नहीं पहुंच पाता। लाल किले पर सुरक्षा के ऐसे कड़े इंतजाम हैं, इसलिए मैं प्रधानमंत्री के जाने से पहले वहां से नहीं निकल पाता। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मुझे चिंता थी कि इन आयोजनों में मैं समय रहते नहीं पहुंच पाऊंगा। यही वजह है कि मैंने मेन इवेंट में नहीं जाने का निर्णय लिया।

बीजेपी ने साधा निशाना

सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने संवाददाताओं से कहा कि खड़गे का लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग नहीं लेना कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाता है। उन्होंने कहा, देश के लोगों को राक्षस कह कर…कांग्रेस ने दिखाया कि वह लोकतंत्र में लोगों को किस प्रकार देखती है। जब हमारे देश की मुख्य विपक्षी पार्टी के नेता, जो राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष भी हैं, 77वें स्वतंत्रता दिवस पर नहीं आते हैं, तो आप कल्पना कर सकते हैं कि कांग्रेस की मानसिकता क्या है। ठाकुर ने कहा, जब वे सत्ता में थे, तो उनके विचार भिन्न थे। आज, जब वे विपक्ष में बैठे हैं, तो सत्ता के लिए उसी तरह तड़प रहे हैं, जैसे पानी से बाहर होने पर मछली तड़पती है।’’

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने ‘एक्स (ट्विटर)’ पर एक पोस्ट में खड़गे का बचाव किया। इसके जवाब में भाजपा के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि पार्टी कार्यक्रमों के समय में हमेशा फेरबदल किया जा सकता है। उन्होंने कहा, जो बात हम हमेशा जानते थे, उसे कहने के लिए धन्यवाद। कांग्रेस के लिए पार्टी, राष्ट्र से पहले है।’’

मालवीय ने कहा, लाल किले का कार्यक्रम एक सामूहिक समारोह है, जहां पूरा देश एक साथ आता है। पार्टी के कार्यक्रमों के समय में फेरबदल किया जा सकता है। उन्होंने कहा, “अब आपके पास सीखने और सुधार लाने के लिए कम से कम पांच साल का और समय है। उम्मीद है कि कांग्रेस आने वाले समय में पार्टी और वंशवाद से परे हट कर सोचेगी।”

SHARE
Vipin Srivastava
Vipin Srivastava
journalist, writer @jankibaat1

Must Read

Latest