छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान का आगाज करते हुए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को राज्य में सरकारी स्कूलों की ‘बुरी’ स्थिति को लेकर कांग्रेस सरकार की आलोचना की। दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने राजधानी रायपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान पंजाब के सीएम भगवंत मान भी उनके साथ थे। इस दौरान उन्होंने सभी को 300 यूनिट मुफ्त बिजली, मुफ्त इलाज और हर बेरोजगार को तीन हजार रुपये महीना बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया।
सीएम केजरीवाल ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘यहां आने से पहले मैं एक रिपोर्ट पढ़ रहा था… बुरा हाल है यहां सरकारी स्कूलों का… कई स्कूलों को तो बंद कर दिया इन्होंने (सत्ताधारी कांग्रेस ने), जबकि कई ऐसे स्कूल हैं, जिसमें दस-दस क्लास हैं और केवल एक टीचर है।’
आप प्रमुख ने कहा, ‘दोस्तों, इंटरनेट पर पता कर लेना या दिल्ली में रहने वाले अपने रिश्तेदारों से पूछना, मेरी सरकार के अंतर्गत वहां सारे सरकारी स्कूल चमक रहे हैं। आजादी के बाद से आजतक 75 साल में पहली मेरी सरकार आई है, जिसने शिक्षा पर इतना जोर दिया है। आज, दिल्ली के सरकारी स्कूलों के नतीजे प्राइवेट स्कूलों के मुकाबले बेहतर आ रहे हैं।”
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने लगाई वादों की झड़ी
सीएम केजरीवाल ने इसके साथ ही कहा कि छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर हर बेरोजगार को रोजगार मुहैया करवाया जाएगा और जब तक नौकरी नहीं मिलती तब तक हर बेरोजगार को तीन हजार रुपये महीना बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि लगभग 10 लाख बेरोजगारों को सरकारी नौकरी में भर्ती किए जाएंगे तथा नौकरियों में सिफारिश और भ्रष्टाचार खत्म कर पारदर्शिता लाई जाएगी।
अरविंद केजरीवाल ने राज्य की जनता को मुफ्त बिजली देने की गारंटी दी और कहा, ‘दिल्ली और पंजाब की तरह छत्तीसगढ़ में भी हर महीने हर घर को 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी। छत्तीसगढ़ के सभी गांव एवं शहरों में बिना कट लगे 24 घंटे बिजली दी जाएगी। छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर सारे पुराने बकाया घरेलू बिजली बिल माफ किए जाएंगे।”