चंद्रयान 3 की चांद पर सफलतापूर्वक सॉफ्ट लैंडिंग के बाद से ही कांग्रेस और बीजेपी के बीच ISRI के डेवलपमेंट को लेकर खींचतान मची हुई है। सोमवार को एक्स (ट्विटर) पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश और केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर के बीच तकरार देखने को मिली। एक तरफ जहां जयराम रमेश ने ट्वीट कर कहा की इंदिरा गांधी ने अपने प्रतिद्वंदियों को भी लॉन्च पर बुलाया था। वहीं दूसरी तरफ इसपर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने जयराम को “स्पिन मास्टर” बोल दिया।
सोमवार को कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने एक ट्वीट किया जिसमे उन्होंने लिखा “वे कट्टर राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी थे, लेकिन इंदिरा गांधी ने 17 अप्रैल 1983 को एसएलवी-3-डी2 के सफल प्रक्षेपण के वक्त श्रीहरिकोटा में एन.टी. रामाराव को आमंत्रित किया। उन्होंने तस्वीरें ट्वीट करते हुए ये लिखा “यह वेद प्रकाश सैंडलस के 2018 क्लासिक, ‘द लीपफ्रॉगर्स’ से है।”
जयराम रमेश के ट्वीट के बाद उसपर जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने ट्वीट करते हुए लिखा “स्पिनमास्टर अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर। वह आपातकाल जैसे “मामूली” मुद्दों को भूल गए हैं, जब इंदिरागांधी ने अपने सभी राजनीतिक विरोधियों को जेल में डाल दिया था”
Spinmaster at his selective best 😅😂
Hes forgotten "minor" issues like Emergency whn IndiraGandhi threw ALL her political opponents into jail 🤮😅
Meanwhile in present day Cong, democratically elected CMs are referred to as "MautKaSaudagar", democratically elected PM… https://t.co/ZQZV67uHJc
— Rajeev Chandrasekhar 🇮🇳 (@Rajeev_GoI) August 29, 2023
उन्होंने आगे लिखा “इस बीच, वर्तमान कांग्रेस में, लोकतांत्रिक रूप से चुने गए मुख्यमंत्रियों को “मौत का सौदागर” कहा जाता है, लोकतांत्रिक रूप से चुने गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को काभर (कब्र) में भेजा जाएगा या “चायवाला” और आतंकवादी ओसामा बिन लादेन को “ओसामा जी” कहा जाता है।” सभी स्पिन, सभी हताश रीब्रांडिंग सच्चाई को नहीं बदल सकते, श्री स्पिनमास्टर जी।”