Voice Of The People

घरेलू एलपीजी सिलेंडर 200 रुपये हुआ सस्ता, पीएम मोदी ने ट्वीट कर कही बड़ी बात

केंद्र सरकार ने मंगलवार को घरेलू गैस सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) के दामों में 200 रुपए की कटौती की है। इसके साथ ही दिल्ली में अब कीमत 1103 रुपए से घटकर 903 रुपए, भोपाल में 908, जयपुर में 906 रुपए हो गई। नई कीमत 30 अगस्त यानी रक्षाबंधन के दिन से लागू होगी। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि ओनम और रक्षाबंधन के त्योहार पर दाम घटाकर पीएम मोदी ने बहनों को बड़ा तोहफा दिया है।

देश के 33 करोड़ कंज्यूमर्स को इसका फायदा मिलेगा। इस फैसले से सरकार पर वित्त वर्ष 2023-24 में 7,680 करोड़ का बोझ आएगा। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ये भी कहा कि सरकार 75 लाख नए उज्जवला कनेक्शन बांटेगी। इस साल 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले सरकार का यह कदम काफी मायने रखता है।

राजस्थान में कांग्रेस ने इसी साल 1 अप्रैल से BPL परिवारों को 500 रुपए में गैस देने की योजना लागू कर दी है। मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस ने 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने का वादा किया है। दोनों राज्यों में नवंबर-दिसंबर में चुनाव हैं।

गैस सिलेंडर के दाम कम होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि कीमतें कम होने से मेरी बहनों को सहूलियत होगी। हम चाहते हैं कि मेरी बहन खुश रहे और स्वस्थ रहे।

SHARE

Must Read

Latest