उत्तर प्रदेश के घोसी में विधानसभा उपचुनाव हुए और समाजवादी पार्टी की बड़ी जीत हुई। वहीं इस जीत के बाद सोशल मीडिया पर चर्चा होने लगी कि क्या उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी मजबूत हो रही है? पत्रकार और एक्टिविस्ट सबा नकवी ने ट्वीट किया कि उत्तर प्रदेश में घोसी उपचुनाव में जीत से समाजवादी पार्टी मजबूत हुई है, क्योंकि इसे भाजपा के किले के रूप में देखा जा रहा था। उन्होंने कहा कि उपचुनाव के नतीजे अक्सर सत्ता के पक्ष में होते हैं। लेकिन इसके बाद जन की बात के संस्थापक प्रदीप भंडारी ने तथ्य के साथ गलत साबित कर दिया।
प्रदीप भंडारी ने सबा नकवी का फैक्ट चेक करते हुए लिखा कि झूठ बोलना बंद करो। यह सपा का गढ़ रहा है। उन्होंने 2022 विधानसभा चुनाव में घोसी विधानसभा सीट का रिजल्ट लिखा कि चुनाव में समाजवादी पार्टी को 42.21 फीसदी वोट मिले थे जबकि भाजपा को 33.21 फीसदी वोट मिले थे।
https://twitter.com/pradip103/status/1700435683930956108?t=lKQHKfpAasftA0SN9SQUXQ&s=08
प्रदीप भंडारी ने इसके आगे यूपी विधानसभा चुनाव का टोटल रिजल्ट भी लिखा। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी को 32.06 फीसदी वोट के साथ 111 सीट हासिल हुई थी। वहीं बीजेपी को 41.29 फीसदी वोट के साथ 255 सीट मिली थी। इस प्रकार से प्रदीप भंडारी ने एक बार फिर एक और झूठ का पर्दाफाश किया।