Voice Of The People

भारत की पाकिस्तान पर बड़ी जीत के बाद जम्मू कश्मीर में जबरदस्त जश्न, सड़कों पर उतरे युवा

एशिया कप 2023 के एक मैच में भारत ने पाकिस्तान को 228 रन से हराया। विराट कोहली और केएल राहुल के शतक के दम पर भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए 2 विकेट पर 256 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में पाकिस्तान की टीम 32 ओवरों में 128 रन बनाकर सिमट गई। बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव ने बेहतरीन गेंदबाजी की और सबसे अधिक 5 विकेट झटके। नाबाद 122 रन की पारी खेलने वाले कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

बताते चलें कि बारिश से बाधित यह मैच दो दिन में समाप्त हुआ। बीते रविवार को मुकाबला शुरू हुआ, लेकिन बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका। भारत ने खेल रोके जाने तक 24.1 ओवर में 147 रन बनाए थे। सोमवार को मैच का रिजर्व डे था। भारतीय टीम ने आगे खेलते हुए 50 ओवर में 356 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम 32 ओवर में 128 रन ही बना सकी। नसीम शाह और हारिस रऊफ चोट के कारण बल्लेबाजी नहीं कर सके। इस तरह टीम इंडिया 228 रन से जीत गई। भारतीय टीम बीते मंगलवार को सुपर-4 में अपना दूसरा मैच श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी।

पाकिस्तान के बल्लेबाज कुलदीप यादव की गेंदों को नहीं समझ सके। कुलदीप ने शानदार गेंदबाजी करते हुए आठ ओवर में 25 रन देकर पांच विकेट लिए। उनके अलावा जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर को एक-एक सफलता मिली।

भारत के गेंदबाजों के सामने पाकिस्तान के बल्लेबाज पूरी तरह फेल रहे। टीम के सिर्फ चार बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू सके। फखर जमान ने सबसे ज्यादा 27 रन बनाए। इफ्तिखार अहमद और आगा सलमान ने 23-23 रन बनाए। कप्तान बाबर आजम 10 रन बनाकर आउट हुए। इन चारों के अलावा कोई भी बल्लेबाज 10 रन तक नहीं पहुंच सका। इमाम उल हक नौ, शादाब खान छह, फहीम अशरफ चार और मोहम्मद रिजवान दो रन ही बना सके। शाहीन अफरीदी सात रन बनाकर नाबाद रहे।

भारत की जीत के बाद पुरा देश देर रात जश्न में डब गया और सबसे ज्यादा जश्न में जम्मू कश्मीर में लोग दिखे। जम्मू कश्मीर के सड़कों पर देर रात भारी संख्या में लोग उतर आए। सभी ने देर रात तक पटाखे जलाए और भारत माता की जय के नारे लगाए।

SHARE
Chandan Kumar Pandey
Chandan Kumar Pandeyhttp://jankibaat.com
Chandan Pandey has 5 year+ experience in journalism field. Visit his twitter account @Realchandan21

Must Read

Latest