महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल जारी है। तमाम विवादों के बीच अब शिवसेना शिंदे गुट के विधायक का बयान सियासी हंगामा खड़ा कर रहा है। सदा सरवणकर ने कोल्हापुर में आयोजित एक कार्यक्रम में बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि संजय राउत ने उन्हें विधान सभा की उम्मीदवारी के लिए पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर जोशी का घर पेट्रोल से जलाने के लिए कहा था। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि इस उम्मीदवारी के लिए उनसे करोड़ों रुपये की मांग की गई थी। घटना 2000 की है। 23 साल के बाद इस मामले में शिव सेना शिंदे गुट के विधायक सदा सरवणकर ने यह बयान देकर सनसनी फैला दी है।
विधायक ने कहा, ‘मुझे मनोहर जोशी ने विधानसभा चुनाव के लिए टिकट के लिए मातोश्री जाने को कहा था। जब मैं मातोश्री गया तो मुझे बताया गया कि आपका टिकट मनोहर जोशी ने काटा है। मिलिंद नार्वेकर ने मुझसे कहा कि तुम्हें उनके घर पर हमला करना चाहिए। तभी संजय राउत ने मुझे फोन किया।’
मातोश्री के आदेश का किया पालन
सदा सरवणकर ने कहा, ‘उस वक्त संजय राउत ने मुझसे कहा था कि मनोहर जोशी के घर के पास जाते वक्त एक पेट्रोल पंप है, वहां से पेट्रोल ले लेना और उनके घर को पूरी तरह से जला देना, कुछ भी मत छोड़ना। इसीलिए हमने मनोहर जोशी के घर पर हमला किया। हमने मातोश्री के आदेश का पालन किया।’
उम्मीदवारी के लिए मांगे गए 10 करोड़
सदा सरवणकर ने सनसनी फैलाते हुए कहा कि विधान सभा की उम्मीदवारी के लिए उनसे 10 करोड़ रुपये की मांग की थी। उन्होंने कहा, ‘चूंकि मैं 10 करोड़ रुपये नहीं दे सका, इसलिए मैंने आदेश बांदेकर को मातोश्री से उम्मीदवार बनाने की कोशिश शुरू कर दी।’