राज्यसभा में राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में 2021-22 में विकासात्मक गतिविधियों और सुरक्षा सहित उनके पूरे शासन में गहन सकारात्मक और प्रगतिशील बदलाव देखे गए हैं।
गृह राज्य मंत्री श्री नित्यानंद राय ने राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर देते हुए कहा बेरोजगार युवाओं को स्थायी आय-सृजन उद्यम स्थापित करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में स्व-रोज़गार योजनाओं का कार्यान्वयन वर्ष 2021-22 से अब तक कुल 7.4 लाख रोजगार मिले।
राज्यसभा में गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बताया कि सरकार केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के समग्र विकास के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। इसने सुरक्षा के लिए अनुकूल माहौल बनाकर पिछले कुछ वर्षों के दौरान सामाजिक-आर्थिक विकास और सुशासन के लिए कई पहल की हैं। सर्वांगीण विकास और दोनों केंद्र शासित प्रदेशों के लोगों के लिए शांति और समृद्धि लाना।
वहीं लद्दाख से भाजपा सांसद जामयांग नामग्याल ने भी मंगलवार को यूटी प्रशासन के तहत यथास्थिति जारी रखने का मजबूत पक्ष रखते हुए कहा कि पूर्ववर्ती राज्य को चुनाव से ज्यादा शांति, सुरक्षा और प्रगति की जरूरत है। संसद के चल रहे शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन, लोकसभा में केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर पर दो विधेयकों पर चर्चा में, अनुभवी टीएमसी सांसद सौगत रॉय की मांग के साथ, ट्रेजरी और विपक्षी बेंच के बीच तीखी बहस देखी गई। केंद्र ने केंद्रशासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव कराने के लिए एक निश्चित समय सीमा निर्धारित की है।