प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 108वें एपिसोड ने रविवार (31 दिसंबर) को बड़ी संख्या में श्रोताओं को आकर्षित किया, जिसमें मुस्लिम समुदाय की महिलाएं भी शामिल हैं। पुरानी दिल्ली स्थित जामा मस्जिद के महिला पार्क में एक गैर-सरकारी संगठन (NGO) इंडियन माइनॉरिटीज फाउंडेशन की ओर से मन की बात कार्यक्रम को लेकर विशेष प्रसारण आयोजित किया गया था।
विशेष प्रसारण के आयोजन में मौजूद लोगों में से एक शबाना रहमान ने कहा, ”हम सभी पीएम मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सुनने के लिए यहां इकट्ठा हुए हैं। हम सभी पीएम मोदी का समर्थन करते हैं। किसी अन्य पार्टी या सरकार ने हमारे लिए उतना नहीं किया, जितना इस सरकार ने किया। चाहे तीन तलाक हो या सरकार की सामाजिक कल्याण योजनाओं का लाभ देना हो। पीएम मोदी ने हमारे लिए बहुत कुछ किया है। वह हमारे ‘भाईजान’ हैं।’
#WATCH | "No other party has given special privileges to us, whether it is 'triple talaaq' or any other issue, PM Modi has done a lot for us. He is like our 'bhaijaan'…," says Shabana Rehman after the Indian Minorities Foundation organised a special broadcast of 108th episode… pic.twitter.com/mHkcYWuNKb
— Hindustan Times (@htTweets) December 31, 2023
‘मन की बात’ पीएम मोदी के लिए लोगों से सीधे संवाद करने का एक मंच है। वह इस मंच का उपयोग लोगों के साथ राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों को उठाने के लिए कर रहे हैं। साथ ही उन्हें आने वाले वर्षों में ‘विकसित राष्ट्र’ की खोज में हितधारक बनने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं।